राजनांदगांव। जिले के ग्राम पदुमतरा में आयोजित श्रीमद्भागवत ज्ञान सप्ताह का समापन बड़े धूमधाम से हुआ। सातवें दिन श्रद्धा, भक्ति और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला। कथा स्थल पर स्थानीय ग्रामीणों के साथ-साथ आसपास के गांवों से भी हजारों श्रद्धालु कथा श्रवण के लिए पहुंचे। सुबह से ही कथा पंडाल भक्तिमय वातावरण में गूंज उठा, जहां हरि नाम के संकीर्तन और भजन-कीर्तन से माहौल पूरी तरह भक्तिमय हो गया।
आयोजन में महिलाओंए पुरुषों, युवाओं और बुजुर्गों की समान सहभागिता ने इस धार्मिक उत्सव को और भी भव्य बना दिया। श्रद्धालु पूरे मनोयोग से कथा का श्रवण करते हुए भावविभोर हो गए। इस आयोजन में छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध कथा वाचक पं. युवराज पांडे जी ने श्रीमद्भागवत महापुराण की महिमा का विस्तार से वर्णन किया।
उन्होंने रुक्मणी विवाह के प्रसंग को सरल और भावनात्मक तरीके से समझाया, जिसमें भगवान श्रीकृष्ण ने रुक्मणी जी के प्रेम और भक्ति से प्रसन्न होकर उनका हरण कर विवाह किया। इस प्रसंग से यह संदेश मिला कि सच्चा प्रेम और निष्काम भक्ति हमेशा विजय प्राप्त करती है।
इसके बाद पं. पांडे जी ने भगवान श्रीकृष्ण द्वारा उद्धव जी को गोपियों की निष्काम भक्ति को समझाने का प्रसंग सुनाया। उन्होंने कहा कि गोपियों की भक्ति इतनी निर्मल थी कि श्रीकृष्ण ने उसे सर्वोच्च माना।
कथा के दौरान सुदामा चरित्र का मार्मिक वर्णन भी किया गया। पं. पांडे जी ने बताया कि सुदामा जी की दरिद्रता और उनकी निष्काम भक्ति से प्रसन्न होकर भगवान श्रीकृष्ण ने उन्हें अपार धन और सुख दिया, यह बताता है कि भगवान अपने भक्तों के भावनाओं को देखते हैं, न कि उनके बाहरी साधनों को।
कथा का समापन परीक्षित मोक्ष के प्रसंग से हुआ, जिसके बाद पं. पांडे जी ने गीता का उपदेश देते हुए श्रीमद्भागवत महापुराण का समापन किया। उन्होंने कुरूक्षेत्र के युद्ध के दौरान अर्जुन को भगवान श्रीकृष्ण द्वारा दिए गए गीता उपदेश की महिमा का भी विस्तार से वर्णन किया।
कथा के अंत में श्रद्धालुओं ने आरती और भजन-कीर्तन में भाग लिया। आयोजन समिति और ग्रामवासियों ने इस सफल आयोजन पर संतोष व्यक्त करते हुए आगामी दिनों में और अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना जताई।
श्री राम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष ओमप्रकाश साहू ने इस विराट आयोजन में सहभागिता निभाने वाले श्री राम मंदिर ट्रस्ट समिति, महिला मंडल भागवत समिति, और सभी ग्रामवासियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस आयोजन के सफलतापूर्वक संपन्न होने में समाजसेवी जनप्रतिनिधियों का विशेष योगदान रहा।
इस दौरान पूर्व विधायक भुनेश्वर बघेल, भाजपा जिलाध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत, जिला पंचायत सभापति शीला सिन्हा, जिला पंचायत सदस्य अंगेश्वर देशमुख, पूर्व जिला पंचायत सदस्य पुष्पा वर्मा, जनपद सभापति साकेत वैष्णव, जनपद सदस्य ललिता मोहन साहू, दिगेंद्र सिन्हा, सरपंच हिना घनश्याम साहू, राकेश साहू, पवन महोबिया सहित समाजसेवी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

ताज़ा ख़बर :
- स्व. ए.आर. देवांगन स्मृति 7 ए साइड हॉकी प्रतियोगिता : स्वस्तिक क्लब, एम सी इलेवन और पेंथर्स क्लब की शानदार जीत
- राजनांदगांव के आपदा मित्र मास्टर ट्रेनर्स ने कलेक्टर से की मुलाकात, गणतंत्र दिवस परेड में मिला अवसर
- खनिज विभाग द्वारा खनिज रेत के अवैध उत्खनन, परिवहन, भण्डारण के 67 प्रकरण किए गए दर्ज
- आबकारी विभाग द्वारा अवैध चखना सेंटर पर की गई कार्रवाई
- मनगटा में पुलिस का बड़ा एक्शन, कई रिसॉर्ट्स पर हुई छापेमारी, हड़कंप मचा
- वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने पर भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन
- धर्मापुर में कथित अवैध मिशनरी आश्रम मामला, हिंदू जागरण मंच ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की
- अंडरब्रिज निर्माण की मांग को लेकर आसिफ अली के नेतृत्व में उग्र प्रदर्शन
