राजनांदगांव। भिलाई विधानसभा क्षेत्र के विधायक देवेंद्र यादव बुधवार को राजनांदगांव पहुंचे। उनके स्वागत के लिए ग्राम टेड़ेसरा में स्थानीय युवाओं ने आत्मीय और सादगीपूर्ण आयोजन किया। इस दौरान विशु अजमानी, शुभम कासर, सागर ताम्रकारए तौसीफ गोरी, हर्षिल हनी, अभि गुप्ता, अंशल श्रीवास्तव, रोशन परिहार और जीवेश सिन्हा समेत अन्य युवा कार्यकर्ताओं ने विधायक देवेंद्र यादव का फूलमालाओं और पुष्प-गुच्छ से अभिनंदन किया।
स्वागत के बाद विधायक यादव का काफिला ग्राम पदुमतरा की ओर रवाना हुआ, जहां उन्होंने श्रीमद् भागवत कथा में भाग लिया। इस दौरान उनके साथ प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस मानव देशमुख और अन्य कांग्रेस पदाधिकारी भी शामिल थे।
विधायक देवेंद्र यादव ने पदुमतरा में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में श्रद्धालुओं के बीच पहुंचकर आयोजन का हिस्सा बने। कथा स्थल पर आयोजक समिति और स्थानीय श्रद्धालुओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
विधायक यादव ने कथा व्यास आचार्य पं. युवराज पांडेय जी महाराज से श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण किया और आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने आयोजन की सराहना करते हुए कहा, इस प्रकार के धार्मिक आयोजन समाज को जोड़ने का कार्य करते हैं और आपसी सद्भाव को बढ़ावा देते हैं।
कथा आयोजन में पदुमतरा और आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। पूरे परिसर में भक्ति और श्रद्धा का माहौल छाया रहा। आयोजन में ग्रामीणों, युवाओं और बुजुर्गों की जबरदस्त सहभागिता देखने को मिली, जिससे सामाजिक सौहार्द और सांस्कृतिक एकता का मजबूत संदेश दिया गया।
धार्मिक आस्था के साथ-साथ इस आयोजन ने समाज में एकता और भाईचारे की भावना को और भी प्रगाढ़ किया।

ताज़ा ख़बर :
- राजनांदगांव में नव निर्माण साइबर थाना का मुख्यमंत्री ने वर्चुअल लोकार्पण किया
- अवैध शराब के विरुद्ध अभियान : लालबाग पुलिस ने आरोपी को जेल भेजा
- सड़क सुरक्षा माह के तहत संयुक्त जांच अभियान
- जिले में धान की खरीदी अभियान से किसानों में हर्ष का माहौल, अब तक धान उपार्जन केन्द्रों से 1811737.50 क्विंटल धान का उठाव
- रायपुर साहित्य महोत्सव में गूंजता रहा राजनांदगांव जिले का नाम, राजनांदगांव के रचनाकारों ने की रेखांकनीय भागीदारी
- ग्राम जंगलेसर के किसान देवल ने धान उपार्जन केन्द्र कन्हारपुरी में अंतिम टोकन में 133 क्विंटल धान का किया विक्रय
- शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन के लिए अधिकारी करें फिल्ड विजिट : कलेक्टर
- ग्राम पंचायतों में उल्लास मेला का हुआ आयोजन
