राजनांदगांव। राजनांदगांव जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत राशनकार्डों में पंजीकृत सदस्यों का ई-केवायसी कार्य तेजी से चल रहा है। जिले में कुल 2 लाख 61 हजार 298 राशन कार्ड हैं, जिनमें पंजीकृत कुल 9 लाख 59 हजार 251 सदस्य हैं। अब तक 90 प्रतिशत से अधिक सदस्यों का ई-केवायसी सफलतापूर्वक सत्यापित किया जा चुका है।
फिलहाल, 8 लाख 59 हजार 72 सदस्यों का ई-केवायसी सत्यापित हो चुका है। हालांकि, 1548 ई-केवायसी स्वीकृति के लिए लंबित हैं और 30 हजार 62 सदस्यों का ई-केवायसी 5 वर्ष से कम आयु के कारण लंबित है। इसके अलावा, वास्तविक लंबित ई-केवायसी की संख्या 70 हजार 117 है।
खाद्य विभाग ने यह सुनिश्चित किया है कि ई-केवायसी की प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी हो। खाद्य अधिकारी एवं खाद्य निरीक्षक मॉड्यूल और ई-पॉस मशीनों में लंबित ई-केवायसी सदस्यों की सूची प्रदर्शित की जा रही है। खाद्य निरीक्षकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में स्थित उचित मूल्य दुकानों को लंबित ई-केवायसी सदस्यों की सूची उपलब्ध कराएं।
उचित मूल्य दुकान संचालकों से कहा गया है कि वे लंबित राशनकार्ड धारकों से ई-केवायसी, बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण, या फेस ई-केवायसी के जरिए सत्यापन सुनिश्चित करें। इसके साथ ही, यदि किसी सदस्य का आधार और फिंगरप्रिंट अपडेट नहीं हुआ है, तो उन्हें नागरिक सेवा केंद्रों में जाकर इसे अपडेट करने की जानकारी दी जाए।
खाद्य विभाग ने यह भी सुनिश्चित किया है कि लंबित ई-केवायसी कार्यों को शीघ्रता से पूरा किया जाए, ताकि सभी राशनकार्डधारियों का डेटा अपडेट हो सके। इसके बाद, सभी जिले के ई-केवायसी पूर्णता संबंधी प्रमाण पत्र खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति संचालनालय को भेजे जाएंगे।
इस प्रक्रिया से राशन वितरण प्रणाली में पारदर्शिता और बेहतर सेवा सुनिश्चित होगी, और सभी राशनकार्डधारी योजनाओं का लाभ आसानी से प्राप्त कर सकेंगे।
