राजनांदगांव। प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत जिले में कुल 40454 आवासों के निर्माण की स्वीकृति दी गई है। इन आवासों का उद्देश्य आवास विहीन और कच्चे मकानों में रह रहे परिवारों को बुनियादी सुविधायुक्त पक्के आवास उपलब्ध कराना है। प्रत्येक पात्र हितग्राही को 1 लाख 20 हजार रुपये की आर्थिक सहायता और मनरेगा योजना से 90 मानव दिवस मजदूरी का लाभ मिल रहा है।
वित्तीय वर्ष 2024-25 में 30766 आवासों की स्वीकृति दी गई थी, जिनमें से 23294 (75.71 प्रतिशत) आवास पूरी तरह से तैयार हो चुके हैं, जबकि 7472 आवास निर्माणाधीन हैं। वित्तीय वर्ष 2025-26 में 9688 आवासों को मंजूरी मिली है, जिनमें से 7026 हितग्राहियों को पहली किश्त प्रदान की जा चुकी है।
प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत स्वीकृत आवासों का समय-समय पर भूमि पूजन और पूर्ण आवासों में गृह प्रवेश कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसके साथ ही, जिले में नवाचार के तहत एक दिवसीय अभियान आयोजित कर हितग्राहियों को आवास निर्माण शुरू करने और निर्माणाधीन आवासों को समय सीमा में पूर्ण करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
स्वीकृत आवासों में रेन हार्वेस्टिंग के तहत सोख्ता गड्ढा का निर्माण कराया जा रहा है, साथ ही उत्कृष्ट आवास बनाने वाले हितग्राहियों और कम समय में आवास पूर्ण करने वाले हितग्राहियों को जिला और विकासखंड स्तर पर सम्मानित किया जा रहा है।
इसके अलावा, हितग्राहियों के जीवन स्तर को सुधारने के लिए ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण केन्द्र बरगा द्वारा कुशल श्रमिक प्रशिक्षण कार्यक्रम भी चलाए जा रहे हैं। इससे न केवल हितग्राहियों को रोजगार मिल रहा है, बल्कि वे अपने काम में दक्ष भी हो रहे हैं।

