राजनांदगांव। जिला पंचायत सभाकक्ष में कलेक्टर श्री जितेन्द्र यादव ने ग्रामीण विकास के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। सम्मानित होने वाले अधिकारियों में जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, तकनीकी सहायक, रोजगार सहायक, कार्यक्रम अधिकारी और आवास मित्र शामिल थे। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, सुश्री सुरूचि सिंह भी उपस्थित रही।
कार्यक्रम में विशेष रूप से उन अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया गया जिन्होंने भू-जल संरक्षण एवं संवर्धन के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य किया और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास निर्माण को गुणवत्तापूर्वक, पारदर्शी और समयबद्ध रूप से पूरा किया।
कलेक्टर श्री यादव ने कहा कि भू-जल संरक्षण एवं संवर्धन के कार्य जिले की दीर्घकालिक आवश्यकताओं से जुड़े हैं और इन कार्यों में अधिकारियों का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण है। प्रधानमंत्री आवास योजना का उद्देश्य कच्चे और आवास विहिन परिवारों को सुरक्षित आवास उपलब्ध कराना है। इन योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में जमीनी स्तर पर कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों की भूमिका बेहद सराहनीय है।
उन्होंने यह भी कहा कि प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह केवल सम्मान का प्रतीक नहीं, बल्कि आने वाले समय में और अधिक समर्पण और गुणवत्ता के साथ कार्य करने के लिए प्रेरणा भी हैं। इस अवसर पर जिले के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

