राजनांदगांव। नाबालिग बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ राजनांदगांव पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। मुखबिर से मिली सूचना पर त्वरित संज्ञान लेते हुए थाना कोतवाली पुलिस एवं साइबर टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर एक स्टेशनरी दुकानदार को नाबालिगों को नशे के उद्देश्य से व्हाइटनर एवं डायल्यूटर बेचते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना कोतवाली क्षेत्र में स्थित एक स्टेशनरी दुकान द्वारा लंबे समय से नाबालिग बच्चों को व्हाइटनर व डायल्यूटर बेचे जाने की शिकायत मिल रही थी। सूचना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव सुश्री अंकिता शर्मा के मार्गदर्शन में तत्काल कार्रवाई की गई। टीम ने मौके पर दबिश देकर दुकानदार को बच्चों को उक्त पदार्थ बेचते हुए पकड़ा।
जांच के दौरान यह सामने आया कि नाबालिग इन पदार्थों का उपयोग इनहेलेंट एब्यूज के रूप में कर रहे थे, जो उनके शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के लिए अत्यंत घातक है। विशेषज्ञों के अनुसार, इस प्रकार के नशे से बच्चों में गंभीर मानसिक विकार, स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं उत्पन्न होती हैं तथा आगे चलकर यह किशोर अपराध की ओर भी ले जा सकता है।
इस मामले में तुलसीपुर निवासी प्रेमलाल देवांगन, संचालक देवांगन जनरल स्टोर के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है। पुलिस ने दुकानदार को सख्त चेतावनी देते हुए आगे भी इस तरह की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने की बात कही है।
जिला पुलिस राजनांदगांव ने आमजन से अपील की है कि यदि कहीं भी नाबालिगों को नशीले या दुरुपयोग योग्य पदार्थ बेचे जाने की जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि बच्चों को नशे की ओर धकेलने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई जारी रहेगी।

ताज़ा ख़बर :
- स्व. ए.आर. देवांगन स्मृति 7 ए साइड हॉकी प्रतियोगिता : स्वस्तिक क्लब, एम सी इलेवन और पेंथर्स क्लब की शानदार जीत
- राजनांदगांव के आपदा मित्र मास्टर ट्रेनर्स ने कलेक्टर से की मुलाकात, गणतंत्र दिवस परेड में मिला अवसर
- खनिज विभाग द्वारा खनिज रेत के अवैध उत्खनन, परिवहन, भण्डारण के 67 प्रकरण किए गए दर्ज
- आबकारी विभाग द्वारा अवैध चखना सेंटर पर की गई कार्रवाई
- मनगटा में पुलिस का बड़ा एक्शन, कई रिसॉर्ट्स पर हुई छापेमारी, हड़कंप मचा
- वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने पर भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन
- धर्मापुर में कथित अवैध मिशनरी आश्रम मामला, हिंदू जागरण मंच ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की
- अंडरब्रिज निर्माण की मांग को लेकर आसिफ अली के नेतृत्व में उग्र प्रदर्शन
