राजनांदगांव। जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस द्वारा असामाजिक तत्वों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में थाना लालबाग पुलिस ने अशांति फैलाने और मारपीट पर उतारू दो युवकों को प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 5 जनवरी 2026 को ग्राम पेंड्री से मोबाइल के माध्यम से सूचना मिली कि एक महिला के साथ गाली-गलौज और विवाद हो रहा है। सूचना पर थाना प्रभारी लालबाग निरीक्षक राजेश कुमार साहू के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। मौके पर पाया गया कि जय नेताम उर्फ जया (22 वर्ष) और विजय नेताम (26 वर्ष), दोनों निवासी अटल आवास पेंड्री, आवेदिका नीतू मरकाम के साथ वाद-विवाद कर मारपीट पर उतारू थे।
पुलिस और आसपास के लोगों द्वारा समझाने के प्रयास के बावजूद दोनों युवक शांत नहीं हुए और और अधिक उग्र हो गए। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने धारा 170 बीएनएसएस के तहत दोनों को गिरफ्तार किया। इसके बाद उनके खिलाफ धारा 126 एवं 135(3) बीएनएसएस के अंतर्गत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर उन्हें माननीय अनुविभागीय दंडाधिकारी, राजनांदगांव के समक्ष पेश किया गया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार दोनों युवकों के खिलाफ थाना लालबाग में पूर्व से मारपीट के मामले दर्ज हैं। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश ठाकुर एवं नगर पुलिस अधीक्षक (भापुसे) वैषाली जैन के मार्गदर्शन में की गई।
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि क्षेत्र में शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए गुण्डा-बदमाशों और असामाजिक तत्वों के विरुद्ध अभियानात्मक कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।

