राजनांदगांव। थाना बसंतपुर और सायबर सेल राजनांदगांव की संयुक्त कार्रवाई में अंतर्राज्यीय चोर गिरोह के 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों ने विभिन्न जगहों पर चोरी की वारदातें अंजाम दी थीं, जिन्हें सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी मदद से गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देशन में इस मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू और सायबर सेल के प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार पम्मार के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई गई। शहर के प्रमुख चौक-चौराहों और नागपुर महाराष्ट्र रूट पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों की पहचान की गई।
आरोपियों की गिरफ्तारी से पहले, दोनों टीमों ने राजनांदगांव और नागपुर में संयुक्त रूप से घेराबंदी की, जिससे आरोपी गिरफ्तार हुए। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से सोने-चांदी के गहने, नगदी और चोरी के सामान को बरामद किया।
गिरफ्तार आरोपियों में आकाश यादव, रसल शेख, अजय जैन और राजेश निषाद शामिल हैं। उनके कब्जे से 14500 रुपये नगद, सोने का एक जोड़ी कान का टॉप्स, चांदी का सामान, मोटरसाइकिल और मोबाइल बरामद किए गए। इनकी कुल जुमला कीमत करीब 2.5 लाख रुपये बताई जा रही है।
इस मामले में दो अलग-अलग शिकायतें दर्ज की गई थीं। पहली घटना में 50,000 रुपये नगद और चांदी के सामान की चोरी की गई थी, और दूसरी घटना में चांदी के बर्तन और दीयों की चोरी हुई थी। दोनों घटनाओं के आधार पर पुलिस ने गंभीरता से जांच की और आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की।
आरोपी अजय जैन और राजेश निषाद का अपराधिक इतिहास भी रहा है। अजय जैन पर राजनांदगांव और दूसरे जिलों में चोरी और अन्य अपराधों के कई मामले दर्ज हैं, वहीं राजेश निषाद भी चोरी के मामलों में शामिल रहा है।
इस सफलता में थाना प्रभारी बसंतपुर निरीक्षक एमन साहू, सायबर सेल के निरीक्षक विनय कुमार पम्मार और उनकी टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा। पुलिस की इस कार्रवाई से अंतर्राज्यीय चोरों के गिरोह का पर्दाफाश हुआ और नागरिकों की सुरक्षा को लेकर पुलिस की तत्परता सामने आई।

ताज़ा ख़बर :
- स्व. ए.आर. देवांगन स्मृति 7 ए साइड हॉकी प्रतियोगिता : स्वस्तिक क्लब, एम सी इलेवन और पेंथर्स क्लब की शानदार जीत
- राजनांदगांव के आपदा मित्र मास्टर ट्रेनर्स ने कलेक्टर से की मुलाकात, गणतंत्र दिवस परेड में मिला अवसर
- खनिज विभाग द्वारा खनिज रेत के अवैध उत्खनन, परिवहन, भण्डारण के 67 प्रकरण किए गए दर्ज
- आबकारी विभाग द्वारा अवैध चखना सेंटर पर की गई कार्रवाई
- मनगटा में पुलिस का बड़ा एक्शन, कई रिसॉर्ट्स पर हुई छापेमारी, हड़कंप मचा
- वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने पर भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन
- धर्मापुर में कथित अवैध मिशनरी आश्रम मामला, हिंदू जागरण मंच ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की
- अंडरब्रिज निर्माण की मांग को लेकर आसिफ अली के नेतृत्व में उग्र प्रदर्शन
