राजनांदगांव। सोमनी पुलिस ने चोरी के एक मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने चोरी के मामले में एक विधि से संघर्षरत नाबालिक बालक और 22 वर्षीय मितेश मारकण्डे को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में चोरी की 6 नग सोने की पत्तियां (करीब 5 ग्राम) और चोरी के पैसे से खरीदा गया सामान बरामद किया गया।
श्रीमती सुशीला कोठारी, निवासी ठाकुरटोला, ने 29 दिसंबर 2025 को शिकायत दर्ज कराई थी कि 26 दिसंबर से 29 दिसंबर के बीच अज्ञात व्यक्ति उनके घर में घुसकर आलमारी से सोने की पत्तियां और 15,000 रुपये चोरी कर ले गया। मामले में थाना सोमनी ने तत्काल अपराध दर्ज कर जांच शुरू की।
पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश ठाकुर और नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती वैशाली जैन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सोमनी निरीक्षक अरुण कुमार नामदेव ने टीम गठित कर आरोपियों का पता लगाया। तकनीकी सहायता के आधार पर नाबालिक बालक ने चोरी की वारदात को स्वीकार किया। उसने बताया कि चोरी की रकम में से 5000 रुपये मितेश मारकण्डे के साथ राजनांदगांव जाकर कपड़े खरीदने में खर्च किए और बाकी रकम से खाने-पीने और अन्य सामान खरीदा।
पुलिस ने मितेश मारकण्डे को गिरफ्तार कर चोरी की 6 नग सोने की पत्तियां बरामद की। वहीं नाबालिक बालक के द्वारा चोरी के पैसों से खरीदी गई सामग्री जैसे कपड़े और जूते भी जब्त किए गए। बालक का सामाजिक पृष्ठभूमि तैयार कर न्यायालय में पेश किया गया।
इस मामले में निरीक्षक अरुण कुमार नामदेव, सउनि राजू मेश्राम, प्रधान आरक्षक राजश्री सिंह, आरक्षक जी शंकर राव, बिरेन्द्र मण्डावी और पूरे थाना स्टाफ सोमनी की अहम भूमिका रही। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से चोरी का मामला सुलझाया गया और आरोपी गिरफ्तार किए गए।

ताज़ा ख़बर :
- स्व. ए.आर. देवांगन स्मृति 7 ए साइड हॉकी प्रतियोगिता : स्वस्तिक क्लब, एम सी इलेवन और पेंथर्स क्लब की शानदार जीत
- राजनांदगांव के आपदा मित्र मास्टर ट्रेनर्स ने कलेक्टर से की मुलाकात, गणतंत्र दिवस परेड में मिला अवसर
- खनिज विभाग द्वारा खनिज रेत के अवैध उत्खनन, परिवहन, भण्डारण के 67 प्रकरण किए गए दर्ज
- आबकारी विभाग द्वारा अवैध चखना सेंटर पर की गई कार्रवाई
- मनगटा में पुलिस का बड़ा एक्शन, कई रिसॉर्ट्स पर हुई छापेमारी, हड़कंप मचा
- वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने पर भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन
- धर्मापुर में कथित अवैध मिशनरी आश्रम मामला, हिंदू जागरण मंच ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की
- अंडरब्रिज निर्माण की मांग को लेकर आसिफ अली के नेतृत्व में उग्र प्रदर्शन
