राजनांदगांव। डोंगरगढ़ से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक बस कंडक्टर द्वारा दो लड़कियों के साथ छेड़छाड़ की गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी नेतराम यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 6 जनवरी 2026 को सुबह करीब 10.15 बजे पीड़िता और उसकी सहेली बेलगांव से डोंगरगढ़ कॉलेज के लिए बस में सवार हो रही थीं। यह घटना तब घटी जब बस ग्राम धुसेरा से अछोली के बीच पहुंची थी। बस कंडक्टर ने बुरी नियत से पीड़िता और उसकी सहेलियों के साथ छेड़छाड़ की। पीड़िता ने मामले की रिपोर्ट थाना में दर्ज कराई, जिस पर अपराध क्रमांक 04/2026 के तहत मामला दर्ज किया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश ठाकुर और एसडीओपी आशीष कुंजाम ने मामले की विवेचना के लिए दिशा-निर्देश दिए। पुलिस ने आरोपी नेतराम यादव (39 वर्ष), जो ग्राम बम्हनी पुलिस चौकी सुकुलदैहान, थाना-लालबाग का निवासी है, को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।
नेतराम यादव के खिलाफ धारा 75 (2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया और उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय ने आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।

ताज़ा ख़बर :
- स्व. ए.आर. देवांगन स्मृति 7 ए साइड हॉकी प्रतियोगिता : स्वस्तिक क्लब, एम सी इलेवन और पेंथर्स क्लब की शानदार जीत
- राजनांदगांव के आपदा मित्र मास्टर ट्रेनर्स ने कलेक्टर से की मुलाकात, गणतंत्र दिवस परेड में मिला अवसर
- खनिज विभाग द्वारा खनिज रेत के अवैध उत्खनन, परिवहन, भण्डारण के 67 प्रकरण किए गए दर्ज
- आबकारी विभाग द्वारा अवैध चखना सेंटर पर की गई कार्रवाई
- मनगटा में पुलिस का बड़ा एक्शन, कई रिसॉर्ट्स पर हुई छापेमारी, हड़कंप मचा
- वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने पर भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन
- धर्मापुर में कथित अवैध मिशनरी आश्रम मामला, हिंदू जागरण मंच ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की
- अंडरब्रिज निर्माण की मांग को लेकर आसिफ अली के नेतृत्व में उग्र प्रदर्शन
