राजनांदगांव। छेरछेरा त्यौहार के दौरान शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए चिखली पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देशन में और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश ठाकुर, नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती वैशाली जैन के मार्गदर्शन में असामाजिक तत्वों के खिलाफ जारी अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई।
आज, चिखली पुलिस ने क्षेत्र की जनता से प्राप्त शिकायतों के आधार पर पेट्रोलिंग कार्यवाही शुरू की। पुलिस ने शांति भंग करने की कोशिश करने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार बदमाशों में सुरज राम मंडावी (28 वर्ष), निवासी शंकरपुर वार्ड नं. 10, ओपी चिखली, कुनाल यादव (19 वर्ष), निवासी शांतिनगर वार्ड नं. 12, ओपी चिखली, भूपेन्द्र साहू (26 वर्ष), निवासी लखोली वार्ड नं. 35, थाना कोतवाली इन आरोपियों पर शांति भंग करने के तहत विभिन्न धाराओं में कार्रवाई की गई और उन्हें न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस ने इन पर धारा 170, 126, 135 (3) बीएनएसएस के तहत आरोप लगाए हैं।
पुलिस द्वारा क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष रूप से अवैध शराब, गांजा की बिक्री, असामाजिक तत्वों, गुंडा बदमाशों और सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जाएगा।
इस अभियान में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक कैलाश चंद्र मरई, सउनि विनोद कुमार वर्मा, महिला प्रधान आरक्षक वंदना पटले, आरक्षक आदित्य सोलंकी, सुनील बैरागी और चंद्रकपूर आयाम सहित चिखली चौकी के स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा। पुलिस ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वे समाज में शांति बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें।

ताज़ा ख़बर :
- एसपी ने किया डोंगरगांव थाने का वार्षिक निरीक्षण, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश
- भारत के स्वतंत्रता संग्राम के अमर शहीदों को मौन धारण कर दी गई श्रद्धाजंलि
- जल जीवन मिशन ने बदली गांव की दिशा और दशा, जल जीवन मिशन से ग्राम गुण्डरदेही में आया बदलाव
- स्वीकृत निर्माण कार्यों को शीघ्र प्रारंभ कर समय-सीमा में करें पूर्ण : जितेन्द्र यादव
- तिलई में पांच दिवसीय योग शिविर शुरू, ग्रामीणों को मिल रहा स्वास्थ्य लाभ
- मनरेगा और धान खरीदी को लेकर कांग्रेस का धरना और चक्काजाम, भाजपा सरकार पर साधा निशाना
- स्व. ए.आर. देवांगन स्मृति 7 ए साइड हॉकी प्रतियोगिता : स्वस्तिक क्लब, एम सी इलेवन और पेंथर्स क्लब की शानदार जीत
- राजनांदगांव के आपदा मित्र मास्टर ट्रेनर्स ने कलेक्टर से की मुलाकात, गणतंत्र दिवस परेड में मिला अवसर
