राजनांदगांव। थाना लालबाग पुलिस ने ग्राम पेण्ड्री निवासी टुकेश उर्फ बाबू के घर में घुसकर गाली-गलौज करने और डंडे से मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से एक धारदार चाकूनुमा कटारी और बांस का डंडा भी जप्त किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 1 जनवरी 2026 को शाम करीब 7 बजे प्रार्थी टुकेश अपने घर के बाहर आग ताप रहा था। उसी दौरान आरोपी सुनील मरकाम उर्फ टिर्रू, देवी, कमरान और बबलू ने पुरानी बातों को लेकर टुकेश से विवाद किया और गाली-गलौज करते हुए उसके घर में घुसकर डंडे से मारपीट की। इस दौरान आरोपी देवीलाल साहू ने धारदार चाकूनुमा कटारी दिखाकर टुकेश को जान से मारने की धमकी दी।
इस घटना के बादए प्रार्थी ने थाना लालबाग में रिपोर्ट दर्ज कराई। थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार साहू के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों मुख्य आरोपियों, सुनील मरकाम और देवीलाल साहू को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस की जांच में यह भी सामने आया कि दोनों आरोपी सुनील मरकाम और देवीलाल साहू के खिलाफ पूर्व में थाना लालबाग में चोरी और मारपीट जैसे गंभीर अपराधों के मामले दर्ज हैं।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश ठाकुर और नगर पुलिस अधीक्षक वैशाली जैन के मार्गदर्शन में मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 296, 115 (2), 351 (2), 333 सहित 25 और 27 आर्म्स एक्ट भी जोड़ी है।
आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। पुलिस बाकी फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।
इस पूरी कार्रवाई में निरीक्षक राजेश कुमार साहू, सउनि अश्वनी यादव, प्रधान आरक्षक मोहन चंदेल, आरक्षक कमल किशोर यादव और आरक्षक लेखराम की भूमिका सराहनीय रही है।

ताज़ा ख़बर :
- एसपी ने किया डोंगरगांव थाने का वार्षिक निरीक्षण, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश
- भारत के स्वतंत्रता संग्राम के अमर शहीदों को मौन धारण कर दी गई श्रद्धाजंलि
- जल जीवन मिशन ने बदली गांव की दिशा और दशा, जल जीवन मिशन से ग्राम गुण्डरदेही में आया बदलाव
- स्वीकृत निर्माण कार्यों को शीघ्र प्रारंभ कर समय-सीमा में करें पूर्ण : जितेन्द्र यादव
- तिलई में पांच दिवसीय योग शिविर शुरू, ग्रामीणों को मिल रहा स्वास्थ्य लाभ
- मनरेगा और धान खरीदी को लेकर कांग्रेस का धरना और चक्काजाम, भाजपा सरकार पर साधा निशाना
- स्व. ए.आर. देवांगन स्मृति 7 ए साइड हॉकी प्रतियोगिता : स्वस्तिक क्लब, एम सी इलेवन और पेंथर्स क्लब की शानदार जीत
- राजनांदगांव के आपदा मित्र मास्टर ट्रेनर्स ने कलेक्टर से की मुलाकात, गणतंत्र दिवस परेड में मिला अवसर
