राजनांदगांव। महापौर मधुसूदन यादव ने आज सुबह रेवाडीह वार्ड का निरीक्षण किया और वार्डवासियों से मुलाकात कर उनके मूलभूत सुविधाओं के बारे में चर्चा की। इस दौरान उन्होंने कांजी हाउस रोड पर नाली निर्माण की नागरिकों की मांग पर शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया।
महापौर ने वार्ड निरीक्षण के दौरान नागरिकों से बिजली, पानी, सफाई और निर्माण कार्यों से संबंधित समस्याएं जानी। ग्रामीणों ने बताया कि कांजी हाउस रोड पर नाली का अभाव है, जिसके कारण पानी की निकासी नहीं हो पाती और सड़कों पर पानी जमा रहता है। इसके साथ ही, मेन रोड से फरहद चौक तक पर्याप्त विद्युत खंभों की कमी के कारण रात के समय अंधेरा रहता है, जिससे आवागमन में परेशानी होती है। इस पर महापौर ने नाली निर्माण की प्रक्रिया शुरू करने और विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त करने का आश्वासन दिया।
महापौर श्री यादव ने स्वास्थ्य अधिकारी श्री राजेश मिश्रा को सफाई व्यवस्था में सुधार के निर्देश भी दिए, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रामक बीमारियों से बचाव हो सके।
इसके अलावा, महापौर ने कांजी हाउस का भी निरीक्षण किया और मवेशियों के लिए बेहतर व्यवस्था की जरूरत जताई। उन्होंने प्रभारी श्री रमेश बघेल को मवेशियों के लिए पर्याप्त चारा और पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। महापौर ने कहा कि कांजी हाउस में मवेशियों की देखभाल का विशेष ध्यान रखा जाए और तय शुल्क लेकर मवेशी छोड़े जाएं। उन्होंने कांजी हाउस की अन्य व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के लिए भी निर्देश दिए।
इस निरीक्षण के दौरान पूर्व पार्षद श्री मुकेश बघेल, वार्डवासी और निगम का अमला भी मौजूद था।

