मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी। पुलिस विभाग की ओर से ग्राम शेरपार में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) शिविर में एक सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में नशामुक्ति, साइबर अपराध, महिला सुरक्षा, बाल विवाह जैसे मुद्दों पर विस्तृत जानकारी दी गई।
01 जनवरी 2026 को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोटाटोला द्वारा आयोजित 07 दिवसीय एनएसएस शिविर में थाना गोटाटोला के प्रभारी निरीक्षक ईश्वर ध्रुव के नेतृत्व में पुलिस दल ने सहभागिता की। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री वाय.पी. सिंह (भा.पु.से.) और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री देवचरण पटेल के निर्देशन में उप पुलिस अधीक्षक श्री नोहर सिंह मंडावी ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
कार्यक्रम में स्कूल और महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ ही ग्रामीणों को नशामुक्ति, साइबर अपराध, यातायात नियमों, महिला अपराधों, बाल विवाह और सड़क सुरक्षा के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
37वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत पुलिस ने ग्रामीणों को सड़क सुरक्षा के महत्व और नियमों के बारे में जागरूक किया। कार्यक्रम में 132 म0आर0, 350 स0आर0 26 के स्टाफ ने सहयोग किया।
पुलिस ने इस तरह के जागरूकता कार्यक्रमों को जारी रखने की योजना बनाई है ताकि समाज में अपराधों की रोकथाम और नागरिकों की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके।

