राजनांदगांव। जिले में कलेक्टर जितेन्द्र यादव के दिशा-निर्देशों के तहत अवैध प्लाटिंग और शासकीय भूमि पर किए गए अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी है। इस कड़ी में एसडीएम राजनांदगांव गौतम पाटिल के मार्गदर्शन में राजस्व विभाग और नगर पालिक निगम की संयुक्त टीम ने नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में कार्रवाई की।
टीम ने मौके पर पहुंचकर पार्रीकला क्षेत्र में 5 एकड़ भूमि पर अवैध रूप से की जा रही प्लाटिंग और शासकीय भूमि पर किए गए अतिक्रमण को चिन्हित किया और जेसीबी मशीनों व अन्य संसाधनों की मदद से अतिक्रमण को हटाया। जिन भूमि पर अतिक्रमण किया गया था, वे खसरा नंबर 361/10 (0.1983 हेक्टेयर), 361/9 (0.1642 हेक्टेयर), 361/12 (0.2123 हेक्टेयर), 361/13 (0.4081 हेक्टेयर), 361/28 (0.0935 हेक्टेयर), और 361/14 (0.1480 हेक्टेयर) शामिल हैं।
सख्त चेतावनी
इस कार्रवाई के दौरान प्रशासनिक टीम ने अवैध प्लाटिंग और अतिक्रमण करने वालों को कड़ी चेतावनी दी कि भविष्य में शासकीय भूमि पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण या अवैध निर्माण न करें। टीम ने यह भी कहा कि जिले में अवैध प्लाटिंग और अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
राज्य सरकार और प्रशासन का उद्देश्य शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त रखना और अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाना है, ताकि नियमों का पालन सुनिश्चित किया जा सके और विकास कार्यों में कोई रुकावट न आए।

