राजनांदगांव। शासकीय कमलादेवी राठी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, राजनांदगांव में राष्ट्रीय गणित दिवस के उपलक्ष्य में दिनांक 02 जनवरी 2026 को भारतीय ज्ञान प्रणाली में गणित, कला और रचनात्मकता थीम पर मैथेमैटिकल क्विज, कार्यशाला एवं पोस्टर प्रतियोगिता का भव्य आयोजन महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अंजली अवधिया के मार्गदर्शन में गणित विभाग द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शासकीय शिवनाथ विज्ञान महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. निर्मला उमरे उपस्थित रही, जिन्होंने अपने उद्बोधन में गणित शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गणित तार्किक सोच, समस्या समाधान क्षमता एवं जीवन में सफलता का सशक्त आधार है।
विशिष्ट अतिथि के रूप में शासकीय दिग्विजय स्वशासी महाविद्यालय के गणित विभागाध्यक्ष डॉ. केके देवांगन उपस्थित रहे, जिन्होंने महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जीवन, व्यक्तित्व एवं गणित में उनके अतुलनीय योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के संयोजक एवं गणित विभागाध्यक्ष डॉ. ओंकारलाल श्रीवास्तव ने इंडियन नॉलेज सिस्टम तथा रामानुजन के आधुनिक गणित में योगदान को रेखांकित करते हुए विद्यार्थियों को ऐसे-कैसे जैसे रोचक गणितीय खेलों के माध्यम से गणित के प्रति रुचि विकसित करने हेतु प्रेरित किया।
आयोजन सचिव चंदन साहू ने कितने भाई कितने बहन एवं लुक एंड से जैसे रोचक उदाहरणों के माध्यम से गणित को सरल, रोचक एवं आनंददायक रुप में प्रस्तुत किया, जिससे छात्राओं में विशेष उत्साह देखने को मिला।
मैथेमैटिकल क्विज प्रतियोगिता का आयोजन दो चरणों में किया गया, जिसमें प्रथम चरण में 130 से अधिक छात्र-छात्राओं ने लिखित परीक्षा में भाग लिया तथा श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों का चयन कर टीम बनाकर द्वितीय चरण में महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में मौखिक फाइनल राउंड आयोजित किया गया, जिसमें कुल 300 से अधिक विद्यार्थियों की उपस्थिति रही।
इंटर स्कूल स्तर की प्रतियोगिता में नीरज पब्लिक स्कूल की टीम कोविद, वैभव, लकी एवं मेहर ने प्रथम, रॉयल किड्स स्कूल की टीम शौर्यम, शुभोजीत, नितिन एवं दिव्या द्वितीय, शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई विद्यालय की टीम रागिनी, गरिमा, भूमिका एवं लिखेश्वरी ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया व इंटर कॉलेज स्तर पर कमला कॉलेज बीएससी तृतीय वर्ष की टीम मिमांसा, यामिनी, प्रिंसी एवं संध्या ने प्रथम, शिवनाथ विज्ञान महाविद्यालय की टीम तनिष, वासुदेव, ग्रेश्मा, चांदनी ने द्वितीय तथा कमला कॉलेज (तृतीय सेमेस्टर) की टीम दिव्या, पायल, माहेक, भूमिका ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया।

ताज़ा ख़बर :
- एसपी ने किया डोंगरगांव थाने का वार्षिक निरीक्षण, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश
- भारत के स्वतंत्रता संग्राम के अमर शहीदों को मौन धारण कर दी गई श्रद्धाजंलि
- जल जीवन मिशन ने बदली गांव की दिशा और दशा, जल जीवन मिशन से ग्राम गुण्डरदेही में आया बदलाव
- स्वीकृत निर्माण कार्यों को शीघ्र प्रारंभ कर समय-सीमा में करें पूर्ण : जितेन्द्र यादव
- तिलई में पांच दिवसीय योग शिविर शुरू, ग्रामीणों को मिल रहा स्वास्थ्य लाभ
- मनरेगा और धान खरीदी को लेकर कांग्रेस का धरना और चक्काजाम, भाजपा सरकार पर साधा निशाना
- स्व. ए.आर. देवांगन स्मृति 7 ए साइड हॉकी प्रतियोगिता : स्वस्तिक क्लब, एम सी इलेवन और पेंथर्स क्लब की शानदार जीत
- राजनांदगांव के आपदा मित्र मास्टर ट्रेनर्स ने कलेक्टर से की मुलाकात, गणतंत्र दिवस परेड में मिला अवसर
