राजनांदगांव। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत हरिद्वार, ऋषिकेश और भारत माता मंदिर का भ्रमण कर 800 तीर्थयात्री सकुशल राजनांदगांव लौट आए हैं। तीर्थयात्रियों को 26 दिसंबर को राजनांदगांव रेलवे स्टेशन से भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन के माध्यम से रवाना किया गया था।
इस विशेष यात्रा में राजनांदगांव जिले से 313, कबीरधाम से 244, खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई से 113 तथा मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी जिले से 110 तीर्थयात्री शामिल थे। इनके साथ 20 अनुरक्षक भी यात्रा में मौजूद रहे। इस तरह कुल 780 तीर्थयात्री और 20 अनुरक्षकों ने यात्रा का लाभ लिया।
वापसी पर तीर्थयात्रियों के चेहरे पर खुशी और संतोष साफ नजर आया। यात्रियों ने बताया कि पूरी यात्रा मंगलमय रही और उन्हें किसी प्रकार की असुविधा नहीं हुई। समाज कल्याण एवं पर्यटन विभाग द्वारा यात्रा के दौरान परिवहन, आवास, नाश्ता एवं भोजन की समुचित व्यवस्था की गई थी। साथ ही ठंड के मौसम को देखते हुए कंबल, टोपी और छाते भी उपलब्ध कराए गए थे।
तीर्थयात्रियों ने कहा कि हरिद्वार, ऋषिकेश और भारत माता मंदिर जैसे पावन एवं दर्शनीय स्थलों का भ्रमण उनके लिए अत्यंत रोचक और यादगार अनुभव रहा। यात्रियों ने मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के प्रति आभार व्यक्त करते हुए इस पहल को बुजुर्गों और जरूरतमंदों के लिए सराहनीय बताया।

