राजनांदगांव। श्रम विभाग द्वारा श्रमिकों की समस्याओं के समाधान के लिए जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में मोबाईल कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। इस मोबाईल कैम्प के माध्यम से श्रमिक वर्ग को श्रमिक पंजीयन, नवीनीकरण, संशोधन और जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही निर्माण श्रमिकों और असंगठित कर्मकारों का पात्रतानुसार पंजीयन भी ऑनलाईन किया जाएगा।
मोबाईल कैम्प में श्रमिकों को न केवल योजनाओं का लाभ प्राप्त करने की जानकारी दी जाएगी, बल्कि पंजीयन और आवेदनों से संबंधित समस्याओं का भी समाधान किया जाएगा। श्रमिक पंजीयन और योजनाओं का लाभ लेने के इच्छुक हितग्राही जनपद पंचायतों में संचालित श्रम कल्याण केंद्र, श्रमेव जयते एप, लोकसेवा केंद्र और इंटरनेट कैफे के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा, मुख्यमंत्री सहायता केंद्र के हेल्पलाइन नंबर 0771-3505050 पर संपर्क कर भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
जनवरी 2026 में आयोजित होंगे मोबाईल कैम्प
श्रम पदाधिकारी के अनुसार, जनवरी 2026 में जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में मोबाईल कैम्प का आयोजन किया जाएगा, जहां श्रमिक निःशुल्क पंजीयन आवेदन, नवीनीकरण और योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। साथ ही, उन्हें श्रमिकों के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी भी प्राप्त होगी।
मांगलिक तिथि अनुसार मोबाईल कैम्प के आयोजन स्थल:
राजनांदगांव विकासखंड
2 जनवरी – मनगटा, 5 जनवरी – अचानकपुर भाठापारा, बासुला, 7 जनवरी – चंवरढाल, गठुला, 9 जनवरी – ईरा, लिटिया, 12 जनवरी – पनेका, सुकुलदैहान, 15 जनवरी – बरगा, महाराजपुर, 19 जनवरी – भाठागांव, भानपुरी, 21 जनवरी – नागलदाह, धर्मापुर, 23 जनवरी – ठाकुरटोला, 27 जनवरी – मोखला, 28 जनवरी – जंगलेसर, 30 जनवरी – खुटेरी।
डोंगरगांव विकासखंड
5 जनवरी – तुमड़ीबोड़, 7 जनवरी – बम्हनीभाठा, 9 जनवरी – रूपाकाठी, 12 जनवरी – दीवानझिटिया, 16 जनवरी – घोरदा, 19 जनवरी – खैरी (धौराभाठा), 21 जनवरी – बोदेला, 23 जनवरी – बड़भूम, 28 जनवरी – नादिया, 30 जनवरी – रातापायली।
छुरिया विकासखंड
2 जनवरी – सोमाझिटिया, 5 जनवरी – फाफामार, 7 जनवरी – पिनकापार, 9 जनवरी – खुर्सीपार, 12 जनवरी – कोलिहालमती, 16 जनवरी – केसाल, 19 जनवरी – जयसिंगटोला, 21 जनवरी – चिरचारीखुर्द, 29 जनवरी – सुर्खीटिकुल, 30 जनवरी – जोशिलमती।
डोंगरगढ़ विकासखंड
2 जनवरी – पारागांवकला, 9 जनवरी – शिवपुरी, 13 जनवरी – कोलेन्द्रा, 16 जनवरी – चैतुखपरी, 20 जनवरी – बिल्हरी, 22 जनवरी – कसारी, 27 जनवरी – पलान्दुर, 29 जनवरी – कुसमी।
यह आयोजन श्रमिकों के लिए एक अहम अवसर साबित होगा, जहां वे न सिर्फ अपनी समस्याओं का समाधान पा सकेंगे, बल्कि राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का भी लाभ उठा सकेंगे।
