मोहला। राजनांदगांव में 12 से 14 दिसंबर तक आयोजित राज्य स्तरीय पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के युवाओं ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जिले को गौरवान्वित किया। प्रतियोगिता में प्रदेशभर से खिलाड़ी शामिल हुए थे।
अंबागढ़ चौकी स्थित द फिटनेस पाठशाला जिम के खिलाड़ियों ने कोच शाहरुख खान के मार्गदर्शन में दमदार खेल दिखाया। टीम ने 2 स्वर्ण, 2 रजत और 3 कांस्य पदक सहित कुल 7 पदक अपने नाम किए। शानदार प्रदर्शन के चलते टीम को बेस्ट टीम अवॉर्ड से भी नवाजा गया।
पदक जीतने वाले खिलाड़ियों में भूपेन्द्र, गजेंद्र, खुशी, बिलाल, आनिया, निखिल, पंकज, साहिल और नमन शामिल हैं। खिलाड़ियों की इस सफलता से जिले में खुशी का माहौल है।
इस उपलब्धि पर कलेक्टर कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति ने विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि युवाओं की यह उपलब्धि जिले के लिए गर्व की बात है। कलेक्टर ने खिलाड़ियों को आगे भी मेहनत, अनुशासन और लगन के साथ खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।
खिलाड़ियों ने बताया कि 18 दिसंबर को अंबागढ़ चौकी में जिला स्तरीय पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जिसमें जिले के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

ताज़ा ख़बर :
- राजनांदगांव में नव निर्माण साइबर थाना का मुख्यमंत्री ने वर्चुअल लोकार्पण किया
- अवैध शराब के विरुद्ध अभियान : लालबाग पुलिस ने आरोपी को जेल भेजा
- सड़क सुरक्षा माह के तहत संयुक्त जांच अभियान
- जिले में धान की खरीदी अभियान से किसानों में हर्ष का माहौल, अब तक धान उपार्जन केन्द्रों से 1811737.50 क्विंटल धान का उठाव
- रायपुर साहित्य महोत्सव में गूंजता रहा राजनांदगांव जिले का नाम, राजनांदगांव के रचनाकारों ने की रेखांकनीय भागीदारी
- ग्राम जंगलेसर के किसान देवल ने धान उपार्जन केन्द्र कन्हारपुरी में अंतिम टोकन में 133 क्विंटल धान का किया विक्रय
- शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन के लिए अधिकारी करें फिल्ड विजिट : कलेक्टर
- ग्राम पंचायतों में उल्लास मेला का हुआ आयोजन
