डोंगरगढ़। डोंगरगढ़ ब्लॉक के ग्रामीण इलाकों में जर्जर सड़कों को लेकर कांग्रेस ने प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी (ग्रामीण) के अध्यक्ष सुरेश सिंहा के नेतृत्व में कांग्रेस प्रतिनिधियों ने अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) और लोक निर्माण विभाग के एसडीओ को ज्ञापन सौंपकर सड़कों की तत्काल मरम्मत और नए निर्माण की मांग की है।
ज्ञापन में बताया गया कि ब्लॉक के कई गांवों तक पहुंचने वाले मार्गों की हालत बेहद खराब है, जिससे ग्रामीणों को रोजाना आवागमन में परेशानी हो रही है। कांग्रेस ने मोहारा से सलटिकरी-सुकुलदैहान रोड, बायपास से डोंगरगढ़ रोड पर पेंचवर्क, मेन रोड से छपारा तक सड़क के नव निर्माण, मेन रोड से कातलवाही तक मार्ग सुधार, करवारी से कन्हारगांव, ढारा से घोटिया-तोतलभरी-उदरीछापर तक सड़क सुधार की मांग रखी है।
इसके साथ ही घोटिया से कोहकट्टाटोला, बरनाराखुर्द, अछोली से नागतराई, हरणसिंधी-घुसेरा रोड, भानपुरी से आलिवारा विधायक निवास तक करीब तीन किमी सड़क पर पेंचवर्क तथा खोलारघाट से कोहआपानी और तोतलभरी-उदरीछापर से लछना तक नए सड़क निर्माण की मांग भी शामिल है।
ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश सिन्हा ने कहा कि यदि सात दिनों के भीतर इन सड़कों पर काम शुरू नहीं किया गया तो कांग्रेस धरना-प्रदर्शन और चक्काजाम करेगी। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस लगातार आवाज उठा रही है और जरूरत पड़ी तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

ताज़ा ख़बर :
- राजनांदगांव में नव निर्माण साइबर थाना का मुख्यमंत्री ने वर्चुअल लोकार्पण किया
- अवैध शराब के विरुद्ध अभियान : लालबाग पुलिस ने आरोपी को जेल भेजा
- सड़क सुरक्षा माह के तहत संयुक्त जांच अभियान
- जिले में धान की खरीदी अभियान से किसानों में हर्ष का माहौल, अब तक धान उपार्जन केन्द्रों से 1811737.50 क्विंटल धान का उठाव
- रायपुर साहित्य महोत्सव में गूंजता रहा राजनांदगांव जिले का नाम, राजनांदगांव के रचनाकारों ने की रेखांकनीय भागीदारी
- ग्राम जंगलेसर के किसान देवल ने धान उपार्जन केन्द्र कन्हारपुरी में अंतिम टोकन में 133 क्विंटल धान का किया विक्रय
- शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन के लिए अधिकारी करें फिल्ड विजिट : कलेक्टर
- ग्राम पंचायतों में उल्लास मेला का हुआ आयोजन
