राजनांदगांव। हिंदू जागरण मंच की डोंगरगढ़ खंड की बैठक में संगठन की कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए विभिन्न दायित्वों की घोषणा की गई। बैठक में संगठन को और अधिक सशक्त बनाने के उद्देश्य से नए पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गईं।
घोषित दायित्वों के अनुसार विशाल सुराणा को खंड संयोजक, अभिषेक अग्रवाल व राजेश चौहान को खंड सहसंयोजक बनाया गया। निखिल शर्मा को खंड सूचना एवं संपर्क आयाम प्रमुख, जय मेश्राम को खंड युवा प्रमुख तथा सचिन सोनकर को खंड संपर्क आयाम प्रमुख की जिम्मेदारी दी गई। महिला आयाम में सविता धनगड़ को महिला आयाम प्रमुख तथा अलका सहारे, लक्ष्मी यादवए, सुलभा सिंह व उमरावती शाह को महिला आयाम टोली में शामिल किया गया।
बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने भारत भूमि को माता मानते हुए उसकी सुरक्षा, अखंडता और राष्ट्र धर्म की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहने का संकल्प लिया। वक्ताओं ने कहा कि सभी हिंदू भाई-बहन हैं, चाहे वे किसी भी पंथ या मत को मानते हों, और इसी भावना के साथ संगठन समाजहित में कार्य करेगा।
राजनांदगांव जिले से बैठक में सुशील लड्ढा, प्रवीण शर्मा, प्रभात गुप्ता, हेमलाल ढीमर, विष्णु सिन्हा, सविता बोस, मौसमी शर्मा, जुगल गुप्ता, राजू साव, आनंद गुप्ता, गोविंद यादव, महेंद्र जंघेल, हरीश भानुशाली सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
अंत में सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी गईं और संगठन के उद्देश्यों के अनुरूप कार्य करने का आह्वान किया गया।

ताज़ा ख़बर :
- स्व. ए.आर. देवांगन स्मृति 7 ए साइड हॉकी प्रतियोगिता : स्वस्तिक क्लब, एम सी इलेवन और पेंथर्स क्लब की शानदार जीत
- राजनांदगांव के आपदा मित्र मास्टर ट्रेनर्स ने कलेक्टर से की मुलाकात, गणतंत्र दिवस परेड में मिला अवसर
- खनिज विभाग द्वारा खनिज रेत के अवैध उत्खनन, परिवहन, भण्डारण के 67 प्रकरण किए गए दर्ज
- आबकारी विभाग द्वारा अवैध चखना सेंटर पर की गई कार्रवाई
- मनगटा में पुलिस का बड़ा एक्शन, कई रिसॉर्ट्स पर हुई छापेमारी, हड़कंप मचा
- वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने पर भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन
- धर्मापुर में कथित अवैध मिशनरी आश्रम मामला, हिंदू जागरण मंच ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की
- अंडरब्रिज निर्माण की मांग को लेकर आसिफ अली के नेतृत्व में उग्र प्रदर्शन
