खैरागढ़। प्रदेशभर के धान खरीदी केंद्रों में किसानों से जबरन हमाली शुल्क वसूली को लेकर राजनैतिक हलचल तेज हो गई है। नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत के निर्देश पर खैरागढ़ की विधायक श्रीमती यशोदा नीलांबर वर्मा ने तत्काल रोक लगाने और सख्त कार्रवाई की मांग की है।
डॉ. महंत के पत्र में बताया गया कि खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में किसानों पर दो तरह का दबाव बनाया जा रहा है। उन्हें या तो सोसायटी के बोरे में धान भरकर लाने को कहा जा रहा है या 7.50 रूपये प्रति क्विंटल (3 रूपये प्रति कट्टा) के हिसाब से नकद हमाली शुल्क देने को मजबूर किया जा रहा है। किसानों का आरोप है कि शुल्क न देने पर उनका धान स्वीकार नहीं किया जा रहा, जिससे वे आर्थिक और मानसिक रूप से परेशान हैं।
डॉ. महंत ने यह भी स्पष्ट किया कि सरकार पहले से ही बोरा भराई, तौल, सिलाई, छपाई, लोडिंग व स्टैकिंग जैसे कार्यों के लिए 22.05 रूपये प्रति क्विंटल मंडी लेबर चार्ज निर्धारित कर चुकी है, जो पूरी तरह राज्य सरकार की एजेंसियों को जाता है। ऐसे में अलग से शुल्क वसूलना अवैधानिक और अनैतिक है।
किसानों की शिकायतों के बाद जालबांधा समिति के सदस्यों के साथ विधायक यशोदा वर्मा स्वयं खरीदी केंद्र पहुँचीं। निरीक्षण के दौरान किसानों ने बताया कि कई जगह बोरे का वजन 41-42 किलो तक लिया जा रहा है, जिससे उनका सीधा नुकसान हो रहा है।
विधायक ने मौके पर ही बोरे की तलवाई करवाई और पाया कि कई बोरे निर्धारित वजन से अधिक निकले। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि इस तरह की गड़बड़ियां किसानों की मेहनत पर सीधा प्रहार हैं।
विधायक यशोदा वर्मा ने कहा कि किसानों से अवैध वसूली किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि हमाली शुल्क वसूली पर तुरंत रोक लगाई जाए, खरीदी केंद्रों में पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए और सोसायटियों को अपनी जिम्मेदारी ईमानदारी से निभाने के निर्देश दिए जाएँ।
कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि गैंदलाल कुर्रे, जनपद सदस्य भुखन बंजारे, अशोक साहू, नरेश वर्मा, शुभम वर्मा, माधव बंजारे, खुमान वर्मा और रामेशर साहू सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय किसान उपस्थित रहे।

ताज़ा ख़बर :
- राजनांदगांव में नव निर्माण साइबर थाना का मुख्यमंत्री ने वर्चुअल लोकार्पण किया
- अवैध शराब के विरुद्ध अभियान : लालबाग पुलिस ने आरोपी को जेल भेजा
- सड़क सुरक्षा माह के तहत संयुक्त जांच अभियान
- जिले में धान की खरीदी अभियान से किसानों में हर्ष का माहौल, अब तक धान उपार्जन केन्द्रों से 1811737.50 क्विंटल धान का उठाव
- रायपुर साहित्य महोत्सव में गूंजता रहा राजनांदगांव जिले का नाम, राजनांदगांव के रचनाकारों ने की रेखांकनीय भागीदारी
- ग्राम जंगलेसर के किसान देवल ने धान उपार्जन केन्द्र कन्हारपुरी में अंतिम टोकन में 133 क्विंटल धान का किया विक्रय
- शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन के लिए अधिकारी करें फिल्ड विजिट : कलेक्टर
- ग्राम पंचायतों में उल्लास मेला का हुआ आयोजन
