राजनांदगांव। शहर के वार्ड नंबर 43 और 46 में विकास कार्यों की शुरुआत हो गई है। महापौर मधुसूदन यादव ने पार्षदों और वार्डवासियों की उपस्थिति में शिकारी पारा में सीमेंट रोड और बसंतपुर गंज मण्डी में यात्री प्रतिक्षालय के निर्माण के लिए भूमिपूजन किया।
महापौर ने बताया कि ये विकास कार्य विधायक डॉ. रमन सिंह और सांसद संतोष पांडे की निधि, उनकी अनुशंसा तथा शासन की अधोसंरचना एवं विभिन्न योजना मद से स्वीकृत राशि से किए जा रहे हैं। शिकारी पारा में 5.20 लाख रुपये की लागत से सीमेंट रोड का निर्माण किया जाएगा, जबकि बसंतपुर गंज मण्डी में 5 लाख रुपये की लागत से यात्री प्रतिक्षालय का निर्माण होगा।
उन्होंने कहा कि पार्षदों की मांग और वार्डवासियों की प्राथमिकताओं के अनुसार सभी वार्डों में विकास कार्य किए जा रहे हैं, जिनका लाभ आम जनता को सीधे मिलेगा।
दोनों कार्यक्रमों में महापौर के साथ सांसद प्रतिनिधि देवशरण सेन, निगम अध्यक्ष टोपेन्द्र सिंह पारस वर्मा, वार्ड 43 की पार्षद श्रीमती खेमीन यादव, वार्ड 46 के पार्षद हेमंत शेखर यादव, रवि सिन्हा, श्रीमती अमृता सिन्हा, सेवक उइके, पार्षद प्रतिनिधि राजेश यादव व पंकज कुरंजेकर और सामाजिक कार्यकर्ता गोलू गुप्ता उपस्थित थे।
भूमिपूजन से पहले वार्ड 43 में तिरनेकी साहू, मुन्ना नसीने, बलराम यादव और वार्ड 46 में टिकेश राजपूत, लल्लू यादव, सालिक यादव ने अतिथियों का पुष्प-गुच्छ से स्वागत किया। कार्यक्रम में उप अभियंता श्रीमती ज्योति साहू और अनुप पांडे सहित कई वार्डवासी मौजूद रहे।

ताज़ा ख़बर :
- स्व. ए.आर. देवांगन स्मृति 7 ए साइड हॉकी प्रतियोगिता : स्वस्तिक क्लब, एम सी इलेवन और पेंथर्स क्लब की शानदार जीत
- राजनांदगांव के आपदा मित्र मास्टर ट्रेनर्स ने कलेक्टर से की मुलाकात, गणतंत्र दिवस परेड में मिला अवसर
- खनिज विभाग द्वारा खनिज रेत के अवैध उत्खनन, परिवहन, भण्डारण के 67 प्रकरण किए गए दर्ज
- आबकारी विभाग द्वारा अवैध चखना सेंटर पर की गई कार्रवाई
- मनगटा में पुलिस का बड़ा एक्शन, कई रिसॉर्ट्स पर हुई छापेमारी, हड़कंप मचा
- वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने पर भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन
- धर्मापुर में कथित अवैध मिशनरी आश्रम मामला, हिंदू जागरण मंच ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की
- अंडरब्रिज निर्माण की मांग को लेकर आसिफ अली के नेतृत्व में उग्र प्रदर्शन
