राजनांदगांव। शहर में रविवार देर रात राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी का अचानक राजनांदगांव पहुंचना राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बना रहा। वे देर रात तुलसीपुर स्थित यश टाउन पहुंचे, जहां उन्होंने अजीत जोगी युवा मोर्चा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष शमसुल आलम से मुलाकात की।
सूत्रों के अनुसार, अमित जोगी ने आलम के परिजनों से भेंट कर हालचाल जाना। इसके बाद दोनों नेताओं के बीच काफी देर तक बंद कमरे में बातचीत होती रही। बैठक में संगठनात्मक मुद्दों, आने वाले राजनीतिक कार्यक्रमों और पार्टी की रणनीति को लेकर गंभीर मंथन किया गया।
अमित जोगी के अचानक दौरे से स्थानीय कार्यकर्ताओं में उत्साह और जिज्ञासा दोनों बढ़ गई। देर रात भी पार्टी कार्यकर्ताओं का आलम के आवास पहुंचना जारी रहा। राजनीतिक जानकारों का कहना है कि यह मुलाकात पार्टी में नई सक्रियता और आगामी आयोजनों की तैयारी की ओर संकेत करती है।
इस अवसर पर जोगी युवा मोर्चा कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष शमसुल आलम के साथ शहर अध्यक्ष बिलाल सोलिन खान, शैलेन्द्र वासनिक, प्रतीक साहू, मुकेश साहू, ऋषभ, साहिल, आकाश आदि कार्यकर्ता व परिवारजन उपस्थित रहे।

ताज़ा ख़बर :
- राजनांदगांव में नव निर्माण साइबर थाना का मुख्यमंत्री ने वर्चुअल लोकार्पण किया
- अवैध शराब के विरुद्ध अभियान : लालबाग पुलिस ने आरोपी को जेल भेजा
- सड़क सुरक्षा माह के तहत संयुक्त जांच अभियान
- जिले में धान की खरीदी अभियान से किसानों में हर्ष का माहौल, अब तक धान उपार्जन केन्द्रों से 1811737.50 क्विंटल धान का उठाव
- रायपुर साहित्य महोत्सव में गूंजता रहा राजनांदगांव जिले का नाम, राजनांदगांव के रचनाकारों ने की रेखांकनीय भागीदारी
- ग्राम जंगलेसर के किसान देवल ने धान उपार्जन केन्द्र कन्हारपुरी में अंतिम टोकन में 133 क्विंटल धान का किया विक्रय
- शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन के लिए अधिकारी करें फिल्ड विजिट : कलेक्टर
- ग्राम पंचायतों में उल्लास मेला का हुआ आयोजन
