छुरिया। मितानिन दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत गर्रापार में स्वास्थ्य व्यवस्था की रीढ़ मानी जाने वाली मितानिन दीदी, एएनएम और सीएचओ मैडम का विशेष सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत की ओर से सभी स्वास्थ्य कर्मियों को साड़ी और श्रीफल भेंटकर उनके अमूल्य योगदान की सराहना की गई।
समारोह में मुख्य रूप से सरपंच अजय साहू, उपसरपंच नीलम कोर्राम, पंच कविता सिन्हा, रैन बाई मंडावी, परमीन मरकाम, सीमा मंडावी, शत्रु राम गावड़े, साथ ही गांव की महिलाएं, दीदीगण और बच्चे बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि मितानिन, एएनएम और सीएचओ ग्रामीण स्वास्थ्य तंत्र की मजबूत कड़ी हैं। घर-घर जाकर स्वास्थ्य जागरूकता और सेवाएँ पहुँचाने में इनकी भूमिका महत्वपूर्ण है। उनकी निःस्वार्थ सेवा भावना के कारण ही गांव में स्वास्थ्य सुविधाओं का सुचारू संचालन संभव हो पाया है।
ग्राम पंचायत गर्रापार की ओर से सभी स्वास्थ्य कर्मियों का आभार व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई और कहा गया कि गांव के लोग उनके प्रत्येक कार्य में सहयोग प्रदान करते रहेंगे। समारोह का समापन सम्मानित स्वास्थ्य कर्मियों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए किया गया।

ताज़ा ख़बर :
- स्व. ए.आर. देवांगन स्मृति 7 ए साइड हॉकी प्रतियोगिता : स्वस्तिक क्लब, एम सी इलेवन और पेंथर्स क्लब की शानदार जीत
- राजनांदगांव के आपदा मित्र मास्टर ट्रेनर्स ने कलेक्टर से की मुलाकात, गणतंत्र दिवस परेड में मिला अवसर
- खनिज विभाग द्वारा खनिज रेत के अवैध उत्खनन, परिवहन, भण्डारण के 67 प्रकरण किए गए दर्ज
- आबकारी विभाग द्वारा अवैध चखना सेंटर पर की गई कार्रवाई
- मनगटा में पुलिस का बड़ा एक्शन, कई रिसॉर्ट्स पर हुई छापेमारी, हड़कंप मचा
- वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने पर भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन
- धर्मापुर में कथित अवैध मिशनरी आश्रम मामला, हिंदू जागरण मंच ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की
- अंडरब्रिज निर्माण की मांग को लेकर आसिफ अली के नेतृत्व में उग्र प्रदर्शन
