राजनांदगांव। सिटी कोतवाली एवं बसंतपुर पुलिस ने संयुक्त त्वरित कार्रवाई करते हुए चिकन मार्केट हाट बाजार में चाकूबाजी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को घटना के आधे घंटे के भीतर ही हिरासत में ले लिया। आरोपी की पहचान बाबू उर्फ मोहित गुप्ता पिता मोहन गुप्ता (उम्र 28 वर्ष), निवासी कुआं चौक नंदई, थाना बसंतपुर के रूप में हुई है।
घटना 8 दिसंबर की रात लगभग 8.20 बजे हुई। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित की स्कूटी में लगी आग को तत्काल बुझाया। इसके बाद पुलिस टीम ने अस्पताल पहुंचकर घायल युवक का हालचाल जाना और घटना की जानकारी ली। इसी दौरान बसंतपुर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को फरार होने से पहले ही पकड़ लिया।
प्रार्थी से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 109, 118 (1), 296, 326 (च) बीएनएस तथा आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत प्रकरण दर्ज किया। वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल घटना की गंभीरता से अवगत कराया गया।
जांच के दौरान आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक बटनदार चाकू भी बरामद किया। पर्याप्त सबूत मिलने पर आरोपी को गिरफ्तार कर 9 दिसंबर को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। पुलिस के मुताबिक आरोपी लड़ाई-झगड़े और चोरी का आदतन अपराधी है, जिसके खिलाफ पहले से 10 प्रकरण दर्ज हैं।
कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र नायक के पर्यवेक्षण तथा कोतवाली थाना प्रभारी नंदकिशोर गौतम और बसंतपुर थाना प्रभारी एमन साहू के नेतृत्व में की गई।
कार्रवाही में उप निरीक्षक राधेश्याम जूरी, प्रधान आरक्षक चंद्रेश सिन्हा, संदीप चौहान, आरक्षक मनोज टंडन, राजेश साहू, प्रदीप जायसवाल, प्रियांश सिंह, तथा बसंतपुर थाना के प्रधान आरक्षक दीपक जायसवाल और आरक्षक प्रवीण मेश्राम का सराहनीय योगदान रहा।

ताज़ा ख़बर :
- स्व. ए.आर. देवांगन स्मृति 7 ए साइड हॉकी प्रतियोगिता : स्वस्तिक क्लब, एम सी इलेवन और पेंथर्स क्लब की शानदार जीत
- राजनांदगांव के आपदा मित्र मास्टर ट्रेनर्स ने कलेक्टर से की मुलाकात, गणतंत्र दिवस परेड में मिला अवसर
- खनिज विभाग द्वारा खनिज रेत के अवैध उत्खनन, परिवहन, भण्डारण के 67 प्रकरण किए गए दर्ज
- आबकारी विभाग द्वारा अवैध चखना सेंटर पर की गई कार्रवाई
- मनगटा में पुलिस का बड़ा एक्शन, कई रिसॉर्ट्स पर हुई छापेमारी, हड़कंप मचा
- वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने पर भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन
- धर्मापुर में कथित अवैध मिशनरी आश्रम मामला, हिंदू जागरण मंच ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की
- अंडरब्रिज निर्माण की मांग को लेकर आसिफ अली के नेतृत्व में उग्र प्रदर्शन
