खैरागढ़। समर्थन मूल्य पर धान खरीदी शुरू होते ही सहकारी समितियों में मनमानी और अनियमितताओं का मामला उजागर हो रहा है। कई समितियों में बिना वास्तविक खरीदी के फर्जी बिल तैयार कर राशि निकालने का दबाव बनाए जाने की शिकायतें सामने आई हैं।
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित मुढ़ीपार के अंतर्गत आने वाले भंडारपुर, ईटार, पाड़ादाह, चिचोला और गातापार जंगल समितियों में ऐसी गड़बड़ियों की लगातार सूचना मिल रही है।
समिति प्रबंधकों ने बताया कि धान खरीदी की अग्रिम राशि निकालने का कार्य उन्हीं के माध्यम से किया जाता है, लेकिन समिति अध्यक्ष और शाखा प्रबंधक की कथित मिलीभगत से फर्जी बिल तैयार कर उन्हें बैंक से राशि निकालने मजबूर किया जा रहा है। कई प्रबंधकों का कहना है कि उन्हें यह तक नहीं पता कि किस सामग्री की खरीदी दिखाई गई है और किस दर पर बिल बनाया गया है।
धान खरीदी में सूखत क्षति या कमी (शार्टेज) की जिम्मेदारी समिति प्रबंधकों पर होती है, लेकिन सामग्री खरीदी के बिल अध्यक्ष द्वारा बनाकर उन्हें थमा दिए जा रहे हैं। कुछ समिति प्रबंधकों ने लगातार बढ़ते दबाव और गड़बड़ियों के कारण मानसिक तनाव की बात कही है।
इसके अलावा भूसा-सुतली की खरीदी भी शाखा प्रबंधक के निर्देश पर की गई बताई जा रही है, जबकि समितियों में भूसा की आवश्यकता ही नहीं है। बावजूद इसके खरीदी फड़ में अनावश्यक रूप से भूसा डाला गया। समिति प्रबंधकों का आरोप है कि शाखा प्रबंधक बिलों की लेन-देन (कमीशन) वसूलते हैं।

ताज़ा ख़बर :
- राजनांदगांव में नव निर्माण साइबर थाना का मुख्यमंत्री ने वर्चुअल लोकार्पण किया
- अवैध शराब के विरुद्ध अभियान : लालबाग पुलिस ने आरोपी को जेल भेजा
- सड़क सुरक्षा माह के तहत संयुक्त जांच अभियान
- जिले में धान की खरीदी अभियान से किसानों में हर्ष का माहौल, अब तक धान उपार्जन केन्द्रों से 1811737.50 क्विंटल धान का उठाव
- रायपुर साहित्य महोत्सव में गूंजता रहा राजनांदगांव जिले का नाम, राजनांदगांव के रचनाकारों ने की रेखांकनीय भागीदारी
- ग्राम जंगलेसर के किसान देवल ने धान उपार्जन केन्द्र कन्हारपुरी में अंतिम टोकन में 133 क्विंटल धान का किया विक्रय
- शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन के लिए अधिकारी करें फिल्ड विजिट : कलेक्टर
- ग्राम पंचायतों में उल्लास मेला का हुआ आयोजन