राजनांदगांव। नगर निगम क्षेत्र के लखोली इलाके में यातायात के दबाव को देखते हुए गंज चौक से कन्हारपुरी बाईपास तक सड़क चौड़ीकरण और निर्माण कार्य की योजना बनाई गई है। इस प्रस्तावित सड़क निर्माण कार्य का आज महापौर मधुसूदन यादव ने निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा, लखोली क्षेत्र के पार्षदों और निगम अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्रवासियों से भी चर्चा की।
महापौर श्री यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री नगर उत्थान योजना के तहत इस सड़क निर्माण के लिए 14.54 करोड़ रुपए की स्वीकृति मिली है। योजना के अनुसार 2.5 किलोमीटर सड़क का चौड़ीकरण कर दोनों तरफ नाली का निर्माण तथा डिवाइडर की व्यवस्था की जाएगी। इस कार्य के लिए सर्वे और मार्किंग की प्रक्रिया शुरू हो चुकी हैए टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण के दौरान प्रभावित घरों और व्यवसायों को न्यूनतम नुकसान हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा। निर्माण पूरा होने के बाद लखोली क्षेत्र में सुगम आवागमन होगा और दुर्घटना की संभावनाओं में कमी आएगी।
निरीक्षण के दौरान महापौर ने कहा कि सभी आवश्यक प्रक्रियाएं समय पर पूरी कर निर्माण कार्य को शीघ्र शुरू किया जाए, ताकि शासन की मंशा अनुसार रोड का निर्माण हो और आम नागरिकों को लाभ मिल सके।
निरीक्षण के दौरान सामान्य प्रशासन विभाग के प्रभारी सदस्य राजेश जैन रानू, पार्षद संतोष साहू, पार्षद प्रतिनिधि हिछाराम साहू, प्र. सहायक अभियंता श्रीमती गरिमा वर्मा, उप अभियंता श्रीमती रीतू श्रीवास्तव तथा लखोलीवासी और निगम का अमला मौजूद था।

ताज़ा ख़बर :
- स्व. ए.आर. देवांगन स्मृति 7 ए साइड हॉकी प्रतियोगिता : स्वस्तिक क्लब, एम सी इलेवन और पेंथर्स क्लब की शानदार जीत
- राजनांदगांव के आपदा मित्र मास्टर ट्रेनर्स ने कलेक्टर से की मुलाकात, गणतंत्र दिवस परेड में मिला अवसर
- खनिज विभाग द्वारा खनिज रेत के अवैध उत्खनन, परिवहन, भण्डारण के 67 प्रकरण किए गए दर्ज
- आबकारी विभाग द्वारा अवैध चखना सेंटर पर की गई कार्रवाई
- मनगटा में पुलिस का बड़ा एक्शन, कई रिसॉर्ट्स पर हुई छापेमारी, हड़कंप मचा
- वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने पर भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन
- धर्मापुर में कथित अवैध मिशनरी आश्रम मामला, हिंदू जागरण मंच ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की
- अंडरब्रिज निर्माण की मांग को लेकर आसिफ अली के नेतृत्व में उग्र प्रदर्शन
