राजनांदगांव। भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग तथा राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान नई दिल्ली की पहल पर जिले में रविवार 7 दिसम्बर 2025 को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक विभिन्न परीक्षा केन्द्रों में राज्यव्यापी बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान मूल्यांकन परीक्षा महाभियान संपन्न हुआ। उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत शिक्षार्थी सुविधानुसार निर्धारित समय के भीतर परीक्षा में सम्मिलित हुए। शिक्षार्थी को प्रश्न पत्र हल करने के लिए 3 घंटे का समय दिया गया। परीक्षा में पूर्व में पढ़ना-लिखना अभियान अंतर्गत प्रमाणीकरण नहीं हुआ है, जो मोहल्ला साक्षरता केन्द्र में पढ़ाई किए हो, जो बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान की परीक्षा में शाामिल होना चाहते हो, वह शिक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए।
परीक्षा दिलाने के लिए शिक्षार्थियों में उत्साह रहा। शिक्षार्थियों ने अपने काम जल्दी से निपटाकर केन्द्र में आकर परीक्षा दिलाई। डोंगरगांव विकासखंड के आसरा परीक्षा केन्द्र में 82 वर्षीय बुजुर्ग भुवन साहू ने अपने 55 वर्षीय पुत्र गोपाल साहू के साथ परीक्षा दिलाई। इसी तरह राजनांदगांव विकासखंड के परीक्षा केंद्र पूर्व माध्यमिक शाला धीरी में 75 वर्षीय मक्खन निषाद ने अपनी पत्नी श्रीमती सुमित्रा निषाद के साथ परीक्षा दिलाई। राजनांदगांव विकासखंड के 62, डोंगरगढ़ विकासखंड के 143, डोंगरगांव विकासखंड के 43, छुरिया विकासखंड के 43 कुल 478 परीक्षा केन्द्रों में संपन्न हुई। परीक्षा केन्द्र में केन्द्राध्यक्ष, पर्यवेक्षक, स्वयंसेवी शिक्षकों द्वारा परीक्षार्थियों का स्वागत किया गया। स्वयंसेवी शिक्षकों ने परीक्षार्थियों का केन्द्र तक लाने में अपना सहयोग दिया।

ताज़ा ख़बर :
- स्व. ए.आर. देवांगन स्मृति 7 ए साइड हॉकी प्रतियोगिता : स्वस्तिक क्लब, एम सी इलेवन और पेंथर्स क्लब की शानदार जीत
- राजनांदगांव के आपदा मित्र मास्टर ट्रेनर्स ने कलेक्टर से की मुलाकात, गणतंत्र दिवस परेड में मिला अवसर
- खनिज विभाग द्वारा खनिज रेत के अवैध उत्खनन, परिवहन, भण्डारण के 67 प्रकरण किए गए दर्ज
- आबकारी विभाग द्वारा अवैध चखना सेंटर पर की गई कार्रवाई
- मनगटा में पुलिस का बड़ा एक्शन, कई रिसॉर्ट्स पर हुई छापेमारी, हड़कंप मचा
- वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने पर भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन
- धर्मापुर में कथित अवैध मिशनरी आश्रम मामला, हिंदू जागरण मंच ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की
- अंडरब्रिज निर्माण की मांग को लेकर आसिफ अली के नेतृत्व में उग्र प्रदर्शन
