राजनांदगांव। थाना सिटी कोतवाली और सायबर सेल की संयुक्त कार्रवाई में लूट के मामले में 2 नाबालिकों को हिरासत में लेकर संप्रेक्षण गृह भेजा गया है। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक लाईटर वाला बटनदार चाकू, एक मोटरसाइकिल, एक मोबाइल और नगदी 300 रुपये जप्त की गई।
जानकारी के अनुसार, दिनांक 27.11.2025 को गोंदिया, महाराष्ट्र निवासी प्रार्थी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अपने साथी के साथ आईसक्रीम फालूदा बनाने ट्रेन से राजनांदगांव आया और रेलवे स्टेशन से पैदल जा रहा था। रात लगभग 1 बजे बॉम्बे ऑटो पार्ट्स और राम दरबार के मध्य ट्रैक्टर शोरूम के पास, 2 अज्ञात व्यक्ति मोटरसाइकिल से आए और रास्ता रोककर प्रार्थी से 600 रुपये और उसके साथी से 4500 रुपये व एक वीवों कंपनी का मोबाइल छीन लिया। विरोध करने पर धारदार चाकू से साथी को वार कर चोट पहुंचाई गई।
पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा और नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक नंदकिशोर गौतम के नेतृत्व में सिटी कोतवाली और सायबर सेल की संयुक्त टीम ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज का अध्ययन किया। फुटेज के आधार पर 2 नाबालिक आरोपियों को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में आरोपियों ने जुर्म स्वीकार किया।
कब्जे से लाईटर वाला बटनदार चाकू, मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 08-एएम 4006, नगदी रकम और मोबाइल जप्त किया गया। 05.12.2025 को आरोपियों को माननीय किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया और जेल वारंट मिलने पर संप्रेक्षण गृह में दाखिल किया गया।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक नंदकिशोर गौतम, आरक्षक जी. सिरील कुमार, श्रीनिवास और सायबर सेल के उप निरीक्षक नरेश बंजारे, आरक्षक मनीष वर्मा, अवध किशोर साहू, पुनेश्वर साहू और हरिश ठाकुर की सराहनीय भूमिका रही।

ताज़ा ख़बर :
- स्व. ए.आर. देवांगन स्मृति 7 ए साइड हॉकी प्रतियोगिता : स्वस्तिक क्लब, एम सी इलेवन और पेंथर्स क्लब की शानदार जीत
- राजनांदगांव के आपदा मित्र मास्टर ट्रेनर्स ने कलेक्टर से की मुलाकात, गणतंत्र दिवस परेड में मिला अवसर
- खनिज विभाग द्वारा खनिज रेत के अवैध उत्खनन, परिवहन, भण्डारण के 67 प्रकरण किए गए दर्ज
- आबकारी विभाग द्वारा अवैध चखना सेंटर पर की गई कार्रवाई
- मनगटा में पुलिस का बड़ा एक्शन, कई रिसॉर्ट्स पर हुई छापेमारी, हड़कंप मचा
- वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने पर भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन
- धर्मापुर में कथित अवैध मिशनरी आश्रम मामला, हिंदू जागरण मंच ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की
- अंडरब्रिज निर्माण की मांग को लेकर आसिफ अली के नेतृत्व में उग्र प्रदर्शन