राजनांदगांव। थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने चाकूबाजी की गंभीर घटना में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा है। आरोपी की पहचान सिद्धार्थ लहरे पिता गोवर्धन लहरे, उम्र 21 वर्ष, निवासी-न्यू सिविल लाइन, थाना कोतवाली, राजनांदगांव के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, दिनांक 03.12.2025 की रात लगभग 11.30 बजे प्रार्थी ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि युवराज राजपूत उर्फ दीप और उसका साथी लोकेश ने ममता नगर रेलवे क्रॉसिंग के पास अंडर ब्रिज के पीछे उसे जबरदस्ती कार में बैठाया, शराब पीने के लिए पैसे मांगे और पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी दी। आरोपियों ने हाथ, मुक्का, डंडा और चाकू से मारपीट कर चोट पहुँचाई।
पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा और नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक नंदकिशोर गौतम के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपियों का पता लगाया। मुखबीर की सूचना पर सिद्धार्थ लहरे को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने जुर्म करना स्वीकार किया।
आरोपी को 05.12.2025 को न्यायालय में पेश कर जिला जेल राजनांदगांव में दाखिल किया गया। घटना में शामिल अन्य आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक नंदकिशोर गौतम, आरक्षक चंद्रेश सिन्हा, प्रदीप जायसवाल, प्रयंश सिंह, श्रीनिवास और लिलेंद्र पटेल की सराहनीय भूमिका रही।

ताज़ा ख़बर :
- स्व. ए.आर. देवांगन स्मृति 7 ए साइड हॉकी प्रतियोगिता : स्वस्तिक क्लब, एम सी इलेवन और पेंथर्स क्लब की शानदार जीत
- राजनांदगांव के आपदा मित्र मास्टर ट्रेनर्स ने कलेक्टर से की मुलाकात, गणतंत्र दिवस परेड में मिला अवसर
- खनिज विभाग द्वारा खनिज रेत के अवैध उत्खनन, परिवहन, भण्डारण के 67 प्रकरण किए गए दर्ज
- आबकारी विभाग द्वारा अवैध चखना सेंटर पर की गई कार्रवाई
- मनगटा में पुलिस का बड़ा एक्शन, कई रिसॉर्ट्स पर हुई छापेमारी, हड़कंप मचा
- वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने पर भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन
- धर्मापुर में कथित अवैध मिशनरी आश्रम मामला, हिंदू जागरण मंच ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की
- अंडरब्रिज निर्माण की मांग को लेकर आसिफ अली के नेतृत्व में उग्र प्रदर्शन
