राजनांदगांव। जिले में पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देश पर 02 दिसंबर की रात्रि को व्यापक रात्रिकालीन चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान का नेतृत्व एडिशनल एसपी राहुल देव शर्मा ने किया, जिसमें एसडीओपी आशीष कुंजाम, दिलीप सिसोदिया, थाना प्रभारी निरीक्षक विजय मिश्रा, साइबर सेल से उनि नरेश बंजारे, सउनि द्वारिका प्रसाद समेत कोतवाली और लालबाग के कुल 30 पुलिसकर्मी शामिल थे।
पुलिस टीम को तीन समूहों में बांटकर कोतवाली और सोमनी क्षेत्र के कुल 25 ढाबों में आकस्मिक जांच की गई। इस दौरान ढाबों के भीतर और बाहर गतिविधियों की बारीकी से निरीक्षण किया गया और ढाबों के पास खड़े वाहनों की सघन तलाशी भी ली गई।
जांच में दो ढाबा संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई। शिवशक्ति कांतियावाडी ढाबा और मुंबई कोलकाता ढाबा पर अवैध शराब परोसने की पुष्टि होने पर धारा 36 (सी) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। वहीं, सार्वजनिक स्थान पर शराब सेवन करने वाले तीन व्यक्तियों के खिलाफ धारा 36 (च) छत्तीसगढ़ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
इस प्रकार छत्तीसगढ़ आबकारी एक्ट के तहत कुल 5 प्रकरण दर्ज किए गए। अभियान रात 10 बजे से 12 बजे तक लगातार चला।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ऐसे रात्रिकालीन अभियान भविष्य में भी समय-समय पर जारी रहेंगे, ताकि कानून-व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाया जा सके।

ताज़ा ख़बर :
- स्व. ए.आर. देवांगन स्मृति 7 ए साइड हॉकी प्रतियोगिता : स्वस्तिक क्लब, एम सी इलेवन और पेंथर्स क्लब की शानदार जीत
- राजनांदगांव के आपदा मित्र मास्टर ट्रेनर्स ने कलेक्टर से की मुलाकात, गणतंत्र दिवस परेड में मिला अवसर
- खनिज विभाग द्वारा खनिज रेत के अवैध उत्खनन, परिवहन, भण्डारण के 67 प्रकरण किए गए दर्ज
- आबकारी विभाग द्वारा अवैध चखना सेंटर पर की गई कार्रवाई
- मनगटा में पुलिस का बड़ा एक्शन, कई रिसॉर्ट्स पर हुई छापेमारी, हड़कंप मचा
- वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने पर भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन
- धर्मापुर में कथित अवैध मिशनरी आश्रम मामला, हिंदू जागरण मंच ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की
- अंडरब्रिज निर्माण की मांग को लेकर आसिफ अली के नेतृत्व में उग्र प्रदर्शन
