राजनांदगांव। शहर में बढ़ती ठंड के बीच नगर निगम ने निर्धनों और श्रमिकों के लिए अलाव की सुविधा शुरू कर दी है। इस वर्ष पुराना बस स्टैण्ड, पोस्ट ऑफिस चौक और रेलवे स्टेशन के पास अलाव पहले से जल रहे हैं। ठंड और बढ़ने पर महापौर मधुसूदन यादव के निर्देशानुसार अब पेण्ड्री मेडिकल कॉलेज, सिविल लाइन और चिखली में भी अलाव लगाए गए हैं।
नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने बताया कि आवश्यकतानुसार अन्य सार्वजनिक स्थानों पर भी अलाव की व्यवस्था की जाएगी। निगम ने अलाव को देर रात तक जलाए रखने के निर्देश दिए हैं ताकि रात में बाहर रहने वाले लोगों को राहत मिल सके।
महापौर मधुसूदन यादव ने नागरिकों से अपील की है कि रात्रि में अनावश्यक घर से बाहर न निकलें। अगर बाहर निकलना जरूरी हो तो गरम कपड़ा, मफलर और टोपी का इस्तेमाल करें। सर्दी, खांसी या बुखार जैसी किसी भी बीमारी में तुरंत चिकित्सकीय जांच कराएं। उन्होंने फ्लाई ओवर के नीचे रहने वाले अस्थाई रहवासियों से भी कहा कि ठंड से बचने के लिए निगम के रैन बसेरा में ठहरें।
शहर में अलाव जलाकर नागरिकों को ठंड से राहत देने की यह व्यवस्था हर साल शीत ऋतु में नगर निगम द्वारा सुनिश्चित की जाती है।

ताज़ा ख़बर :
- स्व. ए.आर. देवांगन स्मृति 7 ए साइड हॉकी प्रतियोगिता : स्वस्तिक क्लब, एम सी इलेवन और पेंथर्स क्लब की शानदार जीत
- राजनांदगांव के आपदा मित्र मास्टर ट्रेनर्स ने कलेक्टर से की मुलाकात, गणतंत्र दिवस परेड में मिला अवसर
- खनिज विभाग द्वारा खनिज रेत के अवैध उत्खनन, परिवहन, भण्डारण के 67 प्रकरण किए गए दर्ज
- आबकारी विभाग द्वारा अवैध चखना सेंटर पर की गई कार्रवाई
- मनगटा में पुलिस का बड़ा एक्शन, कई रिसॉर्ट्स पर हुई छापेमारी, हड़कंप मचा
- वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने पर भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन
- धर्मापुर में कथित अवैध मिशनरी आश्रम मामला, हिंदू जागरण मंच ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की
- अंडरब्रिज निर्माण की मांग को लेकर आसिफ अली के नेतृत्व में उग्र प्रदर्शन
