डोंगरगढ़। क्षेत्र की विधायक हर्षिता स्वामी बघेल ने विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत खैरझींटी में सिन्हा समाज द्वारा आयोजित सहस्त्र बाहु व माता बहादुर क्लारीन जयंती कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम में समाज के सदस्यों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।
विधायक हर्षिता ने समाज की गौरवशाली परंपराओं को याद करते हुए सहस्त्र बाहु और माता बहादुर क्लारीन के आदर्शों पर चलने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि किसी भी समाज की वास्तविक प्रगति उसके सदस्यों के संगठन और शिक्षा पर निर्भर करती है।
उन्होंने समाज के सभी सदस्यों से आग्रह किया कि वे आपसी मतभेदों को भुलाकर एकजुट हों और समाज को एक मजबूत धागे में पिरोने का संकल्प लें। विधायक ने कहा कि समाज के उत्थान के लिए नशा त्यागना सबसे पहली और आवश्यक शर्त है। नशा न केवल व्यक्तिगत जीवन को बर्बाद करता है, बल्कि परिवार और समाज की आर्थिक व सामाजिक नींव को भी कमजोर करता है। उन्होंने युवाओं और वरिष्ठों से नशे की लत पूरी तरह छोड़ने का आह्वान किया।
विधायक ने समाज को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन देते हुए कहा कि वे हमेशा समाज के शैक्षणिक और कल्याणकारी गतिविधियों के लिए तत्पर रहेंगी। इस कार्यक्रम ने खैरझींटी और आसपास के क्षेत्रों के सिन्हा समाज के सदस्यों में नए जोश और संकल्प का संचार किया।

ताज़ा ख़बर :
- स्व. ए.आर. देवांगन स्मृति 7 ए साइड हॉकी प्रतियोगिता : स्वस्तिक क्लब, एम सी इलेवन और पेंथर्स क्लब की शानदार जीत
- राजनांदगांव के आपदा मित्र मास्टर ट्रेनर्स ने कलेक्टर से की मुलाकात, गणतंत्र दिवस परेड में मिला अवसर
- खनिज विभाग द्वारा खनिज रेत के अवैध उत्खनन, परिवहन, भण्डारण के 67 प्रकरण किए गए दर्ज
- आबकारी विभाग द्वारा अवैध चखना सेंटर पर की गई कार्रवाई
- मनगटा में पुलिस का बड़ा एक्शन, कई रिसॉर्ट्स पर हुई छापेमारी, हड़कंप मचा
- वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने पर भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन
- धर्मापुर में कथित अवैध मिशनरी आश्रम मामला, हिंदू जागरण मंच ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की
- अंडरब्रिज निर्माण की मांग को लेकर आसिफ अली के नेतृत्व में उग्र प्रदर्शन
