राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में 27 नवम्बर को पुलिस चौकी सुरगी और ड्रग्स विभाग की संयुक्त टीम ने चौकी क्षेत्र की मेडिकल दुकानों पर औचक निरीक्षण अभियान चलाया।
इस निरीक्षण के तहत सिंदई और हरदी क्षेत्र की दुकानों में दवाओं के स्टॉक, बिल-पुस्तिकाएँ, लाइसेंस और अन्य आवश्यक दस्तावेजों की गहन जांच की गई। जांच के दौरान सभी दुकानों में दस्तावेज और स्टॉक नियमानुसार पाए गए और किसी भी दुकान में अवैध या बिना लाइसेंस की दवाइयाँ नहीं मिलीं।
साथ ही दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे, डीवीआर/रिकॉर्डिंग सिस्टम और फुटेज की भी समीक्षा की गई और फुटेज को सुरक्षित रखने के निर्देश दिए गए। मेडिकल दुकानदारों को दवाओं के सुरक्षित भंडारण, नियमों का पालन और दस्तावेज अपडेट रखने के संबंध में आवश्यक मार्गदर्शन भी दिया गया।
संयुक्त टीम में निरीक्षक शंकर गिरी गोस्वामी, प्रभारी पुलिस चौकी सुरगी, चौकी स्टाफ, हीरेंद्र पटेल (एडिशनल ड्रग्स कंट्रोलर), निकिता श्रीवास्तव (ड्रग्स इंस्पेक्टर) और प्रवीण कुमार ौबे शामिल थे।
राजनांदगांव पुलिस एवं ड्रग्स विभाग ने बताया कि इस तरह के संयुक्त निरीक्षण अभियान भविष्य में भी लगातार संचालित किए जाएंगे, ताकि अवैध औषधि बिक्री रोकी जा सके और नागरिकों को सुरक्षित एवं गुणवत्तापूर्ण दवाइयां उपलब्ध कराई जा सकें।

ताज़ा ख़बर :
- स्व. ए.आर. देवांगन स्मृति 7 ए साइड हॉकी प्रतियोगिता : स्वस्तिक क्लब, एम सी इलेवन और पेंथर्स क्लब की शानदार जीत
- राजनांदगांव के आपदा मित्र मास्टर ट्रेनर्स ने कलेक्टर से की मुलाकात, गणतंत्र दिवस परेड में मिला अवसर
- खनिज विभाग द्वारा खनिज रेत के अवैध उत्खनन, परिवहन, भण्डारण के 67 प्रकरण किए गए दर्ज
- आबकारी विभाग द्वारा अवैध चखना सेंटर पर की गई कार्रवाई
- मनगटा में पुलिस का बड़ा एक्शन, कई रिसॉर्ट्स पर हुई छापेमारी, हड़कंप मचा
- वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने पर भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन
- धर्मापुर में कथित अवैध मिशनरी आश्रम मामला, हिंदू जागरण मंच ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की
- अंडरब्रिज निर्माण की मांग को लेकर आसिफ अली के नेतृत्व में उग्र प्रदर्शन
