राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में 27 नवम्बर को पुलिस चौकी सुरगी और ड्रग्स विभाग की संयुक्त टीम ने चौकी क्षेत्र की मेडिकल दुकानों पर औचक निरीक्षण अभियान चलाया।
इस निरीक्षण के तहत सिंदई और हरदी क्षेत्र की दुकानों में दवाओं के स्टॉक, बिल-पुस्तिकाएँ, लाइसेंस और अन्य आवश्यक दस्तावेजों की गहन जांच की गई। जांच के दौरान सभी दुकानों में दस्तावेज और स्टॉक नियमानुसार पाए गए और किसी भी दुकान में अवैध या बिना लाइसेंस की दवाइयाँ नहीं मिलीं।
साथ ही दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे, डीवीआर/रिकॉर्डिंग सिस्टम और फुटेज की भी समीक्षा की गई और फुटेज को सुरक्षित रखने के निर्देश दिए गए। मेडिकल दुकानदारों को दवाओं के सुरक्षित भंडारण, नियमों का पालन और दस्तावेज अपडेट रखने के संबंध में आवश्यक मार्गदर्शन भी दिया गया।
संयुक्त टीम में निरीक्षक शंकर गिरी गोस्वामी, प्रभारी पुलिस चौकी सुरगी, चौकी स्टाफ, हीरेंद्र पटेल (एडिशनल ड्रग्स कंट्रोलर), निकिता श्रीवास्तव (ड्रग्स इंस्पेक्टर) और प्रवीण कुमार ौबे शामिल थे।
राजनांदगांव पुलिस एवं ड्रग्स विभाग ने बताया कि इस तरह के संयुक्त निरीक्षण अभियान भविष्य में भी लगातार संचालित किए जाएंगे, ताकि अवैध औषधि बिक्री रोकी जा सके और नागरिकों को सुरक्षित एवं गुणवत्तापूर्ण दवाइयां उपलब्ध कराई जा सकें।

ताज़ा ख़बर :
- मतदाता जागरूकता से भविष्य की परेशानियों से बचा जा सकता है : कोमल सिंह राजपूत
- गीता जयंती महोत्सव का हेमू कालानी नगर में भव्य आयोजन
- जुर्ग किसान मुन्ना सिंह ने कहा, धान विक्रय राशि से बनेगा नया घर
- ग्राम जबरटोला में 58 क्विंटल संदिग्ध धान जप्त, वाहन और धान पुलिस के सुपुर्द
- कलेक्टर ने राज्य स्तरीय खेलो छत्तीसगढ़ यूथ कराटे 2025 के प्रतिभागियों का किया सम्मान
- राजनांदगांव में अवैध धान जप्त करने की कार्रवाई जारी, 5 प्रकरणों में 215.60 क्विंटल जब्त
- राजनांदगांव में मीडिया प्रतिनिधियों के लिए फिट इंडिया संडे सायकल रैली का आयोजन
- कलेक्टर ने धान खरीदी के मद्देनजर जिले के सभी समिति प्रबंधकों एवं डाटा एण्ट्री ऑपरेटरों की बैठक ली
