राजनांदगांव। गरीब और जरूरतमंद परिवारों को अपना आवास दिलाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के तहत राजनांदगांव में पहला पूर्ण आवास बनकर तैयार हो गया। मोतीपुर निवासी श्रीमती मधु वर्मा ने योजना का लाभ लेकर अपना स्वयं का घर बनाया और छत्तीसगढ़ की पहली हितग्राही बनकर नगर का गौरव बढ़ाया।
श्रीमती मधु वर्मा ने बताया कि पति के निधन के बाद वे अपनी दो बेटियों के साथ किराये के मकान में रह रही थीं। निजी स्कूल में रसोईये के रूप में काम कर परिवार की जिम्मेदारी निभाते हुए उन्होंने अपने बच्चों को पढ़ाया और पालन-पोषण किया। पिछले वर्ष धान बिक्री से अर्जित आय से उन्होंने आर्थिक स्थिति मजबूत की और अब प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के तहत सुंदर और सुविधायुक्त आवास बनवाकर अपना सपना पूरा किया।
नगर निगम महापौर मधुसूदन यादव ने बताया कि योजना का लक्ष्य 2022 तक पहले चरण में छूट गए पात्र परिवारों को लाभ देना था। 2015 के बाद के अधिकांश पात्र हितग्राही इससे वंचित रह गए थे। इसे ध्यान में रखते हुए योजना की पात्रता अवधि बढ़ाकर 31 अगस्त 2024 कर दी गई, जिससे अधिक से अधिक परिवार लाभान्वित हो सकें।
आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने बताया कि आवास का आकार पहले 30 वर्गमीटर था, जिसे अब बढ़ाकर 45 वर्गमीटर किया गया है। वहीं, स्वयं की भूमि पर आवास बनाने वाले हितग्राहियों को मिलने वाली राशि पहले 2 लाख 26 हजार रुपये थी, जिसे बढ़ाकर 2 लाख 50 हजार रुपये किया गया है। राजनांदगांव नगर निगम क्षेत्र में अब तक 736 नए आवास निर्माण की स्वीकृति दी जा चुकी है। स्वीकृति मिलने पर 2ण्50 लाख रुपये सीधे हितग्राही के बैंक खाते में चरणबद्ध तरीके से हस्तांतरित किए जाते हैं। गृह प्रवेश के बाद अतिरिक्त 32,850 रुपये भी प्रदान किए जाते हैं।
श्रीमती मधु वर्मा ने अपने आवास निर्माण में इंजीनियर लोकेश मेंढे का मार्गदर्शन सराहा। महापौर ने लोगों से अपील की कि जो परिवार अपना स्वयं का आवास बनाना चाहते हैं, वे आवश्यक दस्तावेजों के साथ नगर पालिका निगम राजनांदगांव कक्ष क्रमांक-19 में संपर्क कर आवेदन करें और अपना सपना साकार करें।
इस पहल से छोटे और जरूरतमंद परिवारों को घर दिलाने की दिशा में नया मार्ग प्रशस्त हुआ है और प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के लाभ से जिले के गरीब परिवारों के जीवन में स्थायी सुधार की उम्मीद बढ़ी है।

ताज़ा ख़बर :
- स्व. ए.आर. देवांगन स्मृति 7 ए साइड हॉकी प्रतियोगिता : स्वस्तिक क्लब, एम सी इलेवन और पेंथर्स क्लब की शानदार जीत
- राजनांदगांव के आपदा मित्र मास्टर ट्रेनर्स ने कलेक्टर से की मुलाकात, गणतंत्र दिवस परेड में मिला अवसर
- खनिज विभाग द्वारा खनिज रेत के अवैध उत्खनन, परिवहन, भण्डारण के 67 प्रकरण किए गए दर्ज
- आबकारी विभाग द्वारा अवैध चखना सेंटर पर की गई कार्रवाई
- मनगटा में पुलिस का बड़ा एक्शन, कई रिसॉर्ट्स पर हुई छापेमारी, हड़कंप मचा
- वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने पर भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन
- धर्मापुर में कथित अवैध मिशनरी आश्रम मामला, हिंदू जागरण मंच ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की
- अंडरब्रिज निर्माण की मांग को लेकर आसिफ अली के नेतृत्व में उग्र प्रदर्शन
