छुरिया। शासकीय रानी सूर्यमुखी देवी महाविद्यालय छुरिया की एनएसएस इकाई द्वारा 27 व 28 नवंबर को सुरक्षित पारा-सुरक्षित लइका मन 3.0 थीम के तहत जागरुकता संपर्क अभियान का आयोजन किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. सुषमा चौरे (नेताम) के मार्गदर्शन तथा कार्यक्रम प्रभारी नरेंद्र कुमार उमरिया के नेतृत्व में यह गतिविधियाँ विकासखंड छुरिया के ग्राम टिपानगढ़ और ग्राम चारभाठा में संचालित की गईं।
अभियान के दौरान दोनों ग्रामों के आंगनबाड़ी केंद्रों में एनएसएस स्वयंसेवकों ने स्वच्छता के महत्व, पोषण आहार, युवाओं में मानसिक स्वास्थ्य और नशामुक्ति जैसे विषयों पर जागरुकता बढ़ाई। बच्चों को गुड टच-बैड टच की समझ भी दी गई। स्वयंसेवकों ने ग्रामीणों को बताया कि आसपास स्वच्छता कैसे बनाए रखें, संतुलित आहार में क्या शामिल करें और नशा किस तरह व्यक्ति और परिवार पर नकारात्मक प्रभाव डालता है।
स्वयंसेवकों ने गलियों में जनसंपर्क करते हुए जागरुकता संदेश दिए और दीवारों पर नारा लेखन कर ग्रामीणों को स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के प्रति प्रेरित किया। अभियान में ग्राम के जनप्रतिनिधियों, सरपंच, उपसरपंच और स्थानीय ग्रामीणों ने सहभागिता निभाई।
एनएसएस के स्वयंसेवक खिलेश्वर, मुकेश, अजीत, प्रवीण, पुरुषोत्तम सहित अन्य युवाओं ने मिलकर बच्चों और ग्रामीणों में व्यापक जागरुकता फैलाने का कार्य किया।

ताज़ा ख़बर :
- स्व. ए.आर. देवांगन स्मृति 7 ए साइड हॉकी प्रतियोगिता : स्वस्तिक क्लब, एम सी इलेवन और पेंथर्स क्लब की शानदार जीत
- राजनांदगांव के आपदा मित्र मास्टर ट्रेनर्स ने कलेक्टर से की मुलाकात, गणतंत्र दिवस परेड में मिला अवसर
- खनिज विभाग द्वारा खनिज रेत के अवैध उत्खनन, परिवहन, भण्डारण के 67 प्रकरण किए गए दर्ज
- आबकारी विभाग द्वारा अवैध चखना सेंटर पर की गई कार्रवाई
- मनगटा में पुलिस का बड़ा एक्शन, कई रिसॉर्ट्स पर हुई छापेमारी, हड़कंप मचा
- वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने पर भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन
- धर्मापुर में कथित अवैध मिशनरी आश्रम मामला, हिंदू जागरण मंच ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की
- अंडरब्रिज निर्माण की मांग को लेकर आसिफ अली के नेतृत्व में उग्र प्रदर्शन
