राजनांदगांव। अपराध नियंत्रण और कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से बसंतपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने विशेष कांबिंग गश्त चलाया। पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा ने थाने में पुलिस जवानों को ब्रीफ कर गश्त के लिए रवाना किया।
कांबिंग गश्त रात 10 बजे से लेकर सुबह 1 बजे तक चली। इस दौरान नंदई चौक, कुआं चौक, इंदिरा नगर, प्रभात नगर, जमात पारा और हाट बाजार में सक्रिय 25 गुंडा-बदमाश, निगरानी बदमाश और असामाजिक तत्वों की जांच की गई। नंदई चौक और गौरव पथ पर एमसीपी लगाकर संदिग्ध वाहन, लोग और सामान की भी सख्त जांच की गई।
गश्त में एएसपी राहुल देव शर्मा, सीएसपी पुष्पेंद्र नायक, डीएसपी अम्ब्रोस कुजुर, थाना बसंतपुर, कोतवाली और रक्षित केन्द्र के अधिकारी/कर्मचारी सहित 50 से अधिक पुलिसकर्मी शामिल रहे।
पुलिस का कहना है कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में सक्रिय असामाजिक तत्वों में कानून का भय उत्पन्न करना और आम जनता में पुलिस के प्रति विश्वास को मजबूत करना है। पुलिस ने चेतावनी दी है कि आगे भी ऐसे अभियान नियमित रूप से जारी रहेंगे।

