राजनांदगांव। सिटी कोतवाली पुलिस ने बुधवार देर रात मानव मंदिर चौक के पास हुई चाकूबाजी की घटना में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त बटनदार चाकू और एक स्कूटी भी जब्त की है।
पुलिस के अनुसार, 26 नवंबर की रात 11.08 बजे सूचना मिली थी कि लक्ष्मी मेडिकल स्टोर के पास एक व्यक्ति को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल किया गया है। सिटी कॉम्बिंग गश्त में निकली पुलिस टीम कुछ ही मिनटों में मौके पर पहुँची और घायल अनूप उर्फ मुण्डु यादव को मेडिकल कॉलेज पहुँचाया, जहाँ उपचार की व्यवस्था की गई। बाद में बेहतर इलाज के लिए उसे रायपुर रेफर कर दिया गया।
आहत के पिता राजेश कुमार यादव के बयान पर पुलिस ने बताया कि मोहम्मद महफूज शेख (28 वर्ष), निवासी शांति नगर, गली नंबर 02, राजनांदगांव ने पुरानी रंजिश के चलते अनूप के गले, सीने, हाथ और पैर पर चाकू से प्राणघातक वार किए। घटना की गंभीरता को देखते हुए उसी रात आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 730/25 धारा 109 (1) बीएनएस तथा 25ए 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा और नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र नायक के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी निरीक्षक नंदकिशोर गौतम की टीम ने आरोपी को रात में ही खोजकर हिरासत में ले लिया। पूछताछ में अपराध स्वीकार करने पर आरोपी से बटनदार चाकू और स्कूटी (सीजी 08-बीडी 2721) जब्त की गई। पुलिस ने पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर आरोपी को गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायालय में पेश किया, जहाँ से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
पुलिस ने बताया कि आरोपी महफूज शेख बदमाश प्रवृत्ति का है और उसके खिलाफ पहले भी हत्या के प्रयास सहित गंभीर अपराध दर्ज हैं।
कार्रवाई में उप निरीक्षक धनीराम नारंगे, प्रधान आरक्षक जी. सिरील कुमार, शंभूनाथ द्विवेदी, संदीप चौहान, आरक्षक प्रयंश सिंह, श्रीनिवास राव, राम नारायण चंदेल, अविरल भगत एवं थाना स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

ताज़ा ख़बर :
- स्व. ए.आर. देवांगन स्मृति 7 ए साइड हॉकी प्रतियोगिता : स्वस्तिक क्लब, एम सी इलेवन और पेंथर्स क्लब की शानदार जीत
- राजनांदगांव के आपदा मित्र मास्टर ट्रेनर्स ने कलेक्टर से की मुलाकात, गणतंत्र दिवस परेड में मिला अवसर
- खनिज विभाग द्वारा खनिज रेत के अवैध उत्खनन, परिवहन, भण्डारण के 67 प्रकरण किए गए दर्ज
- आबकारी विभाग द्वारा अवैध चखना सेंटर पर की गई कार्रवाई
- मनगटा में पुलिस का बड़ा एक्शन, कई रिसॉर्ट्स पर हुई छापेमारी, हड़कंप मचा
- वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने पर भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन
- धर्मापुर में कथित अवैध मिशनरी आश्रम मामला, हिंदू जागरण मंच ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की
- अंडरब्रिज निर्माण की मांग को लेकर आसिफ अली के नेतृत्व में उग्र प्रदर्शन
