राजनांदगांव। सिटी कोतवाली पुलिस ने बुधवार देर रात मानव मंदिर चौक के पास हुई चाकूबाजी की घटना में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त बटनदार चाकू और एक स्कूटी भी जब्त की है।
पुलिस के अनुसार, 26 नवंबर की रात 11.08 बजे सूचना मिली थी कि लक्ष्मी मेडिकल स्टोर के पास एक व्यक्ति को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल किया गया है। सिटी कॉम्बिंग गश्त में निकली पुलिस टीम कुछ ही मिनटों में मौके पर पहुँची और घायल अनूप उर्फ मुण्डु यादव को मेडिकल कॉलेज पहुँचाया, जहाँ उपचार की व्यवस्था की गई। बाद में बेहतर इलाज के लिए उसे रायपुर रेफर कर दिया गया।
आहत के पिता राजेश कुमार यादव के बयान पर पुलिस ने बताया कि मोहम्मद महफूज शेख (28 वर्ष), निवासी शांति नगर, गली नंबर 02, राजनांदगांव ने पुरानी रंजिश के चलते अनूप के गले, सीने, हाथ और पैर पर चाकू से प्राणघातक वार किए। घटना की गंभीरता को देखते हुए उसी रात आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 730/25 धारा 109 (1) बीएनएस तथा 25ए 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा और नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र नायक के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी निरीक्षक नंदकिशोर गौतम की टीम ने आरोपी को रात में ही खोजकर हिरासत में ले लिया। पूछताछ में अपराध स्वीकार करने पर आरोपी से बटनदार चाकू और स्कूटी (सीजी 08-बीडी 2721) जब्त की गई। पुलिस ने पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर आरोपी को गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायालय में पेश किया, जहाँ से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
पुलिस ने बताया कि आरोपी महफूज शेख बदमाश प्रवृत्ति का है और उसके खिलाफ पहले भी हत्या के प्रयास सहित गंभीर अपराध दर्ज हैं।
कार्रवाई में उप निरीक्षक धनीराम नारंगे, प्रधान आरक्षक जी. सिरील कुमार, शंभूनाथ द्विवेदी, संदीप चौहान, आरक्षक प्रयंश सिंह, श्रीनिवास राव, राम नारायण चंदेल, अविरल भगत एवं थाना स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

ताज़ा ख़बर :
- मतदाता जागरूकता से भविष्य की परेशानियों से बचा जा सकता है : कोमल सिंह राजपूत
- गीता जयंती महोत्सव का हेमू कालानी नगर में भव्य आयोजन
- जुर्ग किसान मुन्ना सिंह ने कहा, धान विक्रय राशि से बनेगा नया घर
- ग्राम जबरटोला में 58 क्विंटल संदिग्ध धान जप्त, वाहन और धान पुलिस के सुपुर्द
- कलेक्टर ने राज्य स्तरीय खेलो छत्तीसगढ़ यूथ कराटे 2025 के प्रतिभागियों का किया सम्मान
- राजनांदगांव में अवैध धान जप्त करने की कार्रवाई जारी, 5 प्रकरणों में 215.60 क्विंटल जब्त
- राजनांदगांव में मीडिया प्रतिनिधियों के लिए फिट इंडिया संडे सायकल रैली का आयोजन
- कलेक्टर ने धान खरीदी के मद्देनजर जिले के सभी समिति प्रबंधकों एवं डाटा एण्ट्री ऑपरेटरों की बैठक ली
