राजनांदगांव। शिक्षा और संस्कार के क्षेत्र में अग्रणी गायत्री विद्यापीठ में आज बड़े ही उत्साह और सौहार्दपूर्ण वातावरण में थैंक्स गिविंग-डे कार्यक्रम का गरिमामय आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में कृतज्ञता, सहयोग, संवेदनशीलता और सकारात्मक जीवन मूल्यों को सुदृढ़ करने के साथ-साथ विद्यार्थियों में सभी के प्रति सम्मान का भाव विकसित करना था। विद्यालय के सुचारू संचालन में सहयोगी स्टॉफ की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करते हुए शाला प्रबंधन ने उनके समर्पण, परिश्रम और सेवा भाव की भूरि-भूरि सराहना की।
शुभारंभ शाला की प्राचार्य श्रीमती शैलजा नायर एवं श्रीमती पिंकी खण्डेलवाल के उद्बोधन से हुआ, जिसमें उन्होंने कहा कि सभी सहयोगी स्टॉफ विद्यालय की रीढ़ हैं, इनके बिना किसी भी संस्था का संचालन संभव नहीं है। ऐसे आयोजनों से आपसी सम्मान, एकता व टीम भावना और सुदृढ़ होती है। सभी को विद्यालय परिवार की ओर से असीम शुभकामनाएँ।
इस अवसर पर शाला के विद्यार्थियों द्वारा सभी दीदियों के कार्यों के महत्व को प्रदर्शित करते हुए सुन्दर नाटक, कविता, गीत प्रस्तुत कर सभी के प्रति कृतज्ञता का भाव व्यक्त किया गया। नन्हें विद्यार्थियों ने अपने नन्हें-नन्हें हाथों से गुलाब का फूल एवं अन्य उपहार देकर बैण्ड की धुन से तिलक वंदन कर सभी नॉन टीचिंग स्टॉफ का स्वागत सम्मान किया गया। विद्यालय प्रबंधन की ओर से यह स्वागत सम्मान पाकर सभी का हृदय गदगद व भाव विहल था। सभी ने मुक्त कंठ से इस नेक कार्य की प्रशंसा की।
इस अवसर पर गायत्री शिक्षण समिति के अध्यक्ष डॉ. बृजकिशोर सुरजन, उपाध्यक्ष श्रीमती संध्यादेवी सिंघल, राजेश जैन, सचिव गगन लड्ढा, सहसचिव निकुंज सिंघल, कोषाध्यक्ष सूर्यकांत चितलांग्या, स्पोर्ट्स डायरेक्टर सागर चितलांग्या, संरक्षक नंदकिशोर सुरजन, श्रीमती सुषमा सुरजन, सांस्कृतिक प्रभारी हरीश गांधी, श्रीमती रूपाली गांधी, एकेडमिक डायरेक्टर अमित उत्तलवार, प्राचार्य श्रीमती शैलजा नायर, श्रीमती पिंकी खण्डेलवाल, उप प्राचार्य श्रीमती रश्मि ठाकुर, श्रीमती वंदना डुंभरे, प्रशासक अनिल वाजपेयी, स्कूल मैनेजर तरणजीत सिंह टूटेजा, स्कूल आब्जर्वर अंकित व्यास एवं समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा शुभकामनाएं दी गई। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका श्रीमती अंजलि सोनवानी द्वारा किया गया।

ताज़ा ख़बर :
- मतदाता जागरूकता से भविष्य की परेशानियों से बचा जा सकता है : कोमल सिंह राजपूत
- गीता जयंती महोत्सव का हेमू कालानी नगर में भव्य आयोजन
- जुर्ग किसान मुन्ना सिंह ने कहा, धान विक्रय राशि से बनेगा नया घर
- ग्राम जबरटोला में 58 क्विंटल संदिग्ध धान जप्त, वाहन और धान पुलिस के सुपुर्द
- कलेक्टर ने राज्य स्तरीय खेलो छत्तीसगढ़ यूथ कराटे 2025 के प्रतिभागियों का किया सम्मान
- राजनांदगांव में अवैध धान जप्त करने की कार्रवाई जारी, 5 प्रकरणों में 215.60 क्विंटल जब्त
- राजनांदगांव में मीडिया प्रतिनिधियों के लिए फिट इंडिया संडे सायकल रैली का आयोजन
- कलेक्टर ने धान खरीदी के मद्देनजर जिले के सभी समिति प्रबंधकों एवं डाटा एण्ट्री ऑपरेटरों की बैठक ली
