राजनांदगांव। अजीत जोगी युवा मोर्चा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर शमसूल आलम ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा के नाम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में स्वास्थ्य विभाग, पुलिस प्रशासन और अस्पताल प्रबंधन से जुड़े कई गंभीर मुद्दों पर कार्रवाई की मांग की गई।
शमसूल आलम ने बताया कि दो से तीन माह पूर्व दीक्षित मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में आयुष्मान भारत योजना के तहत इलाज के दौरान एक मरीज की मृत्यु हो गई थी। परिजनों के अनुसार अस्पताल प्रबंधन ने योजनांतर्गत निःशुल्क इलाज के बावजूद लगभग 12,400 रुपए वसूले थे। सूचना मिलने पर शमसूल आलम रात में ही अस्पताल पहुंचे, जहां बसंतपुर थाना पुलिस की मौजूदगी में अस्पताल प्रबंधन ने अपनी गलती स्वीकारते हुए पूरी राशि परिजनों को लौटाई थी।
इस मामले में अगले दिन सीएमएचओ कार्यालय के सामने युवा मोर्चा ने प्रदर्शन किया था, जिसके बाद जांच टीम गठित करने का आश्वासन दिया गया। लेकिन महीनों बाद भी जांच में राशि नहीं ली गई बताते हुए रिपोर्ट दी गई। आलम ने कहा कि उनके पास वीडियो फुटेज है जिसमें स्पष्ट रूप से पैसे लौटाते दिखाई दे रहे हैं। साथ ही उपस्थित पुलिस जवान भी इस बात के गवाह हैं। उन्होंने जांच टीम, अस्पताल प्रबंधन और गलत पाए जाने पर सीएमएचओ नेतराम नवरत्न के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने की मांग की।
इसके अलावा तुलसीपुर निवासी मुकेश साहू के मामले में पुलिस द्वारा कथित रूप से एकतरफा कार्रवाई की शिकायत भी ज्ञापन में की गई। आरोप है कि साहू के दो आवेदन होने के बावजूद उनके खिलाफ ही कार्रवाई कर उन्हें जेल भेज दिया गया और जमानत पर आने के बाद भी उनके आवेदन पर कोई सुनवाई नहीं की गई। आलम ने पुलिस अधीक्षक से निष्पक्ष जांच और उचित कार्रवाई की मांग की।
शमसूल आलम ने यह भी कहा कि नई एसपी सुश्री अंकिता शर्मा के आने से जिले में कानून-व्यवस्था में सुधार हुआ है, लेकिन महाराष्ट्र सीमा से लगे बाघनदी, बोरतलाब और ककोड़ी क्षेत्रों में अब भी शराब तस्करी जारी है। उन्होंने ढाबों में दोबारा शुरू हुई अवैध शराब बिक्री को रोकने तथा इसमें शामिल कोचियों व संबंधित आबकारी अधिकारियों पर जांच और कड़ी कार्रवाई की मांग की।
ज्ञापन सौंपने के दौरान प्रार्थी मुकेश साहू, जिला महासचिव ऋषभ रामटेके, जिला उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा, शहर अध्यक्ष बिलाल सोलिन खान, अनवर खान, साहिल खान, आकाश, अमित सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

ताज़ा ख़बर :
- स्व. ए.आर. देवांगन स्मृति 7 ए साइड हॉकी प्रतियोगिता : स्वस्तिक क्लब, एम सी इलेवन और पेंथर्स क्लब की शानदार जीत
- राजनांदगांव के आपदा मित्र मास्टर ट्रेनर्स ने कलेक्टर से की मुलाकात, गणतंत्र दिवस परेड में मिला अवसर
- खनिज विभाग द्वारा खनिज रेत के अवैध उत्खनन, परिवहन, भण्डारण के 67 प्रकरण किए गए दर्ज
- आबकारी विभाग द्वारा अवैध चखना सेंटर पर की गई कार्रवाई
- मनगटा में पुलिस का बड़ा एक्शन, कई रिसॉर्ट्स पर हुई छापेमारी, हड़कंप मचा
- वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने पर भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन
- धर्मापुर में कथित अवैध मिशनरी आश्रम मामला, हिंदू जागरण मंच ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की
- अंडरब्रिज निर्माण की मांग को लेकर आसिफ अली के नेतृत्व में उग्र प्रदर्शन