राजनांदगांव। शासकीय कमलादेवी राठी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में समाजशास्त्र विभाग द्वारा 15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में बिरसा मुंडा जयंती मनाई गई। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. जयसिंग साहू मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
डॉ. साहू ने बिरसा मुंडा के संघर्षपूर्ण 25 वर्षीय जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनके त्याग, नेतृत्व और जनजातीय समाज के लिए किए गए आंदोलनों से युवा पीढ़ी को प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। उन्होंने विशेष रूप से छत्तीसगढ़ के संदर्भ में जनजातीय समुदाय की प्रगति और शिक्षा के महत्व पर जोर दिया।
मुख्य वक्ता के रूप में संगीत विभाग की विभागाध्यक्ष श्रीमती रामकुमारी धुर्वा ने संविधान में जनजातीय समाज के अधिकारों, उनके संरक्षण और कल्याण से जुड़े प्रावधानों की जानकारी दी। समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. ऊषा सोनवानी तथा जनभागीदारी व्याख्याता गीता साहू भी कार्यक्रम में उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम में समाजशास्त्र विभाग सहित अन्य संकायों की छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। समाजशास्त्र विभाग के अतिथि व्याख्याता सुरेंद्र कुमार पटले ने कार्यक्रम का संचालन किया।
बिरसा मुंडा की जयंती पर आयोजित यह कार्यक्रम छात्राओं को जनजातीय समाज के इतिहास, उनके संघर्ष और अधिकारों के प्रति जागरूक करने में महत्वपूर्ण रहा।

ताज़ा ख़बर :
- स्व. ए.आर. देवांगन स्मृति 7 ए साइड हॉकी प्रतियोगिता : स्वस्तिक क्लब, एम सी इलेवन और पेंथर्स क्लब की शानदार जीत
- राजनांदगांव के आपदा मित्र मास्टर ट्रेनर्स ने कलेक्टर से की मुलाकात, गणतंत्र दिवस परेड में मिला अवसर
- खनिज विभाग द्वारा खनिज रेत के अवैध उत्खनन, परिवहन, भण्डारण के 67 प्रकरण किए गए दर्ज
- आबकारी विभाग द्वारा अवैध चखना सेंटर पर की गई कार्रवाई
- मनगटा में पुलिस का बड़ा एक्शन, कई रिसॉर्ट्स पर हुई छापेमारी, हड़कंप मचा
- वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने पर भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन
- धर्मापुर में कथित अवैध मिशनरी आश्रम मामला, हिंदू जागरण मंच ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की
- अंडरब्रिज निर्माण की मांग को लेकर आसिफ अली के नेतृत्व में उग्र प्रदर्शन
