राजनांदगांव। कलेक्टर जितेन्द्र यादव ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल द्वारा 7 दिसम्बर 2025 को जल संसाधन के अंतर्गत आयोजित अमीन भर्ती परीक्षा 2025 संचालन के लिए नियुक्त केन्द्राध्यक्षों एवं पर्यवेक्षकों की बैठक ली। कलेक्टर श्री यादव ने छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल द्वारा जल संसाधन के अंतर्गत अमीन भर्ती परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सफलतापूर्वक परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए पर्यवेक्षकों एवं केन्द्राध्यक्षों की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी होती है। उन्होंने सभी को अपने कर्तव्यों को अच्छे से निर्वहन करने कहा। उन्होंने व्यवसायिक परीक्षा मंडल द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसमें किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। बैठक में छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा जारी दिशा-निर्देशों एवं नियुक्त केन्द्राध्यक्ष, पर्यवेक्षक एवं वीक्षकों के दायित्वों एवं जिम्मेदारियों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर अपर कलेक्टर प्रेमप्रकाश शर्मा, डिप्टी कलेक्टर अनिकेत साहू सहित नियुक्त केन्द्राध्यक्ष एवं पर्यवेक्षक उपस्थित थे।

ताज़ा ख़बर :
- मतदाता जागरूकता से भविष्य की परेशानियों से बचा जा सकता है : कोमल सिंह राजपूत
- गीता जयंती महोत्सव का हेमू कालानी नगर में भव्य आयोजन
- जुर्ग किसान मुन्ना सिंह ने कहा, धान विक्रय राशि से बनेगा नया घर
- ग्राम जबरटोला में 58 क्विंटल संदिग्ध धान जप्त, वाहन और धान पुलिस के सुपुर्द
- कलेक्टर ने राज्य स्तरीय खेलो छत्तीसगढ़ यूथ कराटे 2025 के प्रतिभागियों का किया सम्मान
- राजनांदगांव में अवैध धान जप्त करने की कार्रवाई जारी, 5 प्रकरणों में 215.60 क्विंटल जब्त
- राजनांदगांव में मीडिया प्रतिनिधियों के लिए फिट इंडिया संडे सायकल रैली का आयोजन
- कलेक्टर ने धान खरीदी के मद्देनजर जिले के सभी समिति प्रबंधकों एवं डाटा एण्ट्री ऑपरेटरों की बैठक ली
