राजनांदगांव। स्वदेशी विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाने के लिए निकली स्वदेशी संकल्प यात्रा का छत्तीसगढ़ में प्रवेश राजनांदगांव से होगा। इसके सफल आयोजन को लेकर 23 नवंबर 2025, रविवार को दोपहर 1 बजे पंचशील होटल में अति महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
बैठक में प्रदेश कैट टीम के सदस्य विक्रम सिंह देव, शंकर बजाज, अवनीत सिंह और मोहम्मद हिरानी विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने यात्रा की तैयारियों और स्थानीय समन्वय पर विस्तारपूर्वक मार्गदर्शन दिया। यह बैठक स्वदेशी जागरण मंच और कैट के संयुक्त तत्वावधान में हुई, जिसमें लगभग 40 पदाधिकारी और सदस्य शामिल हुए।
यात्रा की शुरुआत गुरुद्वारा चौक से होगी और नगर के प्रमुख मार्गों से होकर राम रसोई परिसर, बालाजी मंदिर, गंज चौक तक पहुंचेगी, जहां इसका समापन होगा।
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह 27 नवंबर को दोपहर 12 बजे यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। कार्यक्रम में नीलू शर्मा (छत्तीसगढ़ पर्यटन निगम अध्यक्ष), योगेश दत्त मिश्रा (छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मंडल अध्यक्ष), जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती किरण वैष्णव, महापौर मधुसूदन यादव, अमर परवानी (नेशनल वॉइस चेयरमैन, कैट), जगदीश पटेल (प्रांत संयोजक, स्वदेशी जागरण मंच), परमानन्द जैन (प्रदेश अध्यक्ष, कैट), कोमल सिंह राजपूत (समाजसेवी) सहित बड़ी संख्या में व्यापारी, मातृशक्ति, युवा साथी और कैट व स्वदेशी जागरण मंच के सदस्य शामिल होंगे।
यात्रा के संयोजक के रूप में अनिल बरडिया और सह-संयोजक विष्णु साव नियुक्त किए गए हैं। मीडिया प्रभारी के रूप में अशोक पांडे, सूरज बुद्धदेव और लक्ष्मण लोहिया जिम्मेदारी संभालेंगे, जो प्रचार-प्रसार और मीडिया समन्वय की भूमिका निभाएंगे।
यह यात्रा स्वदेशी विचारों के प्रचार-प्रसार के साथ-साथ स्थानीय जनता में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है।

ताज़ा ख़बर :
- मतदाता जागरूकता से भविष्य की परेशानियों से बचा जा सकता है : कोमल सिंह राजपूत
- गीता जयंती महोत्सव का हेमू कालानी नगर में भव्य आयोजन
- जुर्ग किसान मुन्ना सिंह ने कहा, धान विक्रय राशि से बनेगा नया घर
- ग्राम जबरटोला में 58 क्विंटल संदिग्ध धान जप्त, वाहन और धान पुलिस के सुपुर्द
- कलेक्टर ने राज्य स्तरीय खेलो छत्तीसगढ़ यूथ कराटे 2025 के प्रतिभागियों का किया सम्मान
- राजनांदगांव में अवैध धान जप्त करने की कार्रवाई जारी, 5 प्रकरणों में 215.60 क्विंटल जब्त
- राजनांदगांव में मीडिया प्रतिनिधियों के लिए फिट इंडिया संडे सायकल रैली का आयोजन
- कलेक्टर ने धान खरीदी के मद्देनजर जिले के सभी समिति प्रबंधकों एवं डाटा एण्ट्री ऑपरेटरों की बैठक ली
