राजनांदगांव। राज्य में बढ़ते पशु अत्याचार के मामलों पर चिंता जताते हुए विश्व हिंदू परिषद ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर कठोर कानून बनाने और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि हाल के दिनों में गौ माताओं सहित अन्य पशुओं के साथ मारपीट, प्रताड़ना और अनाचार जैसी घटनाएं बढ़ी हैं, जिन पर रोक लगाना अत्यंत आवश्यक हो गया है।
विहिप पदाधिकारियों ने बताया कि पशु संवेदनशील जीव हैं और उनके प्रति दया, संरक्षण व सम्मान का भाव रखना समाज का दायित्व है। उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया कि पशु क्रूरता रोकथाम अधिनियम का कड़ाई से पालन कराते हुए अपराधियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
ज्ञापन प्राप्त करते हुए कलेक्टर ने प्रतिनिधियों की बात गंभीरता से सुनी और आश्वासन दिया कि जिले में पशु क्रूरता के मामलों पर प्रभावी कदम उठाए जाएंगे। साथ ही संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए जाएंगे।
ज्ञापन सौंपने वालों में विहिप प्रांत विधि प्रकोष्ठ प्रमुख अरुण गुप्ता, विभाग मंत्री अनूप श्रीवास, विभाग सह मंत्री प्रशांत दुबे, जिला मंत्री त्रिगुण सदानी, जिला समरसता प्रमुख बाबाजी बौद्ध, जिला विशेष संपर्क प्रमुख लाल मुनाई सिंह, बजरंग दल जिला संयोजक राहुल बलदेव मिश्रा, विहिप नगर अध्यक्ष शिव वर्मा, नगर उपाध्यक्ष योगेश मुदलियार, नगर मंत्री अंकित खंडेलवाल, जिला विद्यार्थी प्रमुख गगन साहू, नगर संयोजक मोहित यादव, नगर गौ रक्षा प्रमुख प्रणय मुल्लेवार, मयूर टांक, मेजर सिंह सहित अन्य पदाधिकारी शामिल थे।

ताज़ा ख़बर :
- मतदाता जागरूकता से भविष्य की परेशानियों से बचा जा सकता है : कोमल सिंह राजपूत
- गीता जयंती महोत्सव का हेमू कालानी नगर में भव्य आयोजन
- जुर्ग किसान मुन्ना सिंह ने कहा, धान विक्रय राशि से बनेगा नया घर
- ग्राम जबरटोला में 58 क्विंटल संदिग्ध धान जप्त, वाहन और धान पुलिस के सुपुर्द
- कलेक्टर ने राज्य स्तरीय खेलो छत्तीसगढ़ यूथ कराटे 2025 के प्रतिभागियों का किया सम्मान
- राजनांदगांव में अवैध धान जप्त करने की कार्रवाई जारी, 5 प्रकरणों में 215.60 क्विंटल जब्त
- राजनांदगांव में मीडिया प्रतिनिधियों के लिए फिट इंडिया संडे सायकल रैली का आयोजन
- कलेक्टर ने धान खरीदी के मद्देनजर जिले के सभी समिति प्रबंधकों एवं डाटा एण्ट्री ऑपरेटरों की बैठक ली
