राजनांदगांव। कलेक्टर जितेन्द्र यादव की अध्यक्षता में आज जिला पंचायत सभाकक्ष में खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्य पर किसानों से धान उपार्जन के सफल क्रियान्वयन हेतु समिति प्रबंधकों एवं डाटा एन्ट्री ऑपरेटरों का प्रशिक्षण सह समीक्षा बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर जितेन्द्र यादव ने कहा कि जिले में अवैध धान के व्यापार में संलग्न कोचियों एवं बिचौलियों पर सतत निगरानी रखने तथा नियमित रूप से कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिले के 49 संवदेनशील एवं अतिसंवेदनशील धान खरीदी केन्द्रों की सूक्ष्म निगरानी के लिए केन्द्रों में माइक्रो आब्जर्वर की ड्यूटी लगाने के लिए कहा। उन्होंने धान विक्रय पहचान किसान की सहमति से रकबा समर्पण का कार्य करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि जिन समिति प्रबंधकों द्वारा कार्य में रूचि लेकर अधिक रकबा समर्पण कराया जाएगा, उन्हें जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने प्रत्येक सप्ताह धान खरीदी केन्द्रों में धान व बारदाना के स्टॉक का औचक भौतिक सत्यापन कराने के निर्देश दिए। साथ ही धान के किस्मवार स्टेकिंग करने के लिए कहा। कलेक्टर ने टोकन जारी करने में लघु व सीमांत कृषकों को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। इस दौरान समिति प्रबंधकों एवं डाटा एण्ट्री ऑपरेटरों को टोकन तुंहर हाथ मोबाईल एप, सतर्क एप, धान खरीदी सोसायटी मॉड्यूल, पीसी एप के संबंध में प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर प्रेम प्रकाश शर्मा एवं अन्य अधिकारी सहित सेवा सहकारी समितियों के प्रबंधक एवं डाटा एण्ट्री ऑपरेटर उपस्थित थे।

ताज़ा ख़बर :
- मतदाता जागरूकता से भविष्य की परेशानियों से बचा जा सकता है : कोमल सिंह राजपूत
- गीता जयंती महोत्सव का हेमू कालानी नगर में भव्य आयोजन
- जुर्ग किसान मुन्ना सिंह ने कहा, धान विक्रय राशि से बनेगा नया घर
- ग्राम जबरटोला में 58 क्विंटल संदिग्ध धान जप्त, वाहन और धान पुलिस के सुपुर्द
- कलेक्टर ने राज्य स्तरीय खेलो छत्तीसगढ़ यूथ कराटे 2025 के प्रतिभागियों का किया सम्मान
- राजनांदगांव में अवैध धान जप्त करने की कार्रवाई जारी, 5 प्रकरणों में 215.60 क्विंटल जब्त
- राजनांदगांव में मीडिया प्रतिनिधियों के लिए फिट इंडिया संडे सायकल रैली का आयोजन
- कलेक्टर ने धान खरीदी के मद्देनजर जिले के सभी समिति प्रबंधकों एवं डाटा एण्ट्री ऑपरेटरों की बैठक ली
