मोहला। मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान को गति देने कलेक्टर तुलिका प्रजापति के निर्देश पर राजस्व विभाग की टीम ने शनिवार को मानपुर और मोहला विकासखंड के विभिन्न गांवों में औचक निरीक्षण किया। अपर कलेक्टर जीआर मरकाम, एसडीओ राजस्व मोहला हेमेंद्र भूआर्य, एसडीओ राजस्व मानपुर अमित नाथ योगी सहित संबंधित तहसीलदार निरीक्षण दल में शामिल रहे।
टीम ने औंधी, मानपुर, कांदाड़ी, सीतागांव, खड़गांव, डुमरटोला, पददाटोला, मरारटोला, धोबेदंड और मोहभट्ठा पहुंचकर कई मतदान केंद्रों का जायजा लिया। अधिकारियों ने बूथ स्तर अधिकारियों (बीएलओ) से मतदाता सूची संशोधन कार्य की प्रगति ली और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
निरीक्षण के दौरान औंधी क्षेत्र में बड़ी लापरवाही सामने आई, जहां करीब 350 ऑफलाइन आवेदन (फॉर्म-6 आदि) प्राप्त होने के बावजूद केवल 26 आवेदनों को ही ऑनलाइन किया गया था। शेष प्रपत्रों को ऑनलाइन प्रविष्ट करने में भारी विलंब पाया गया, जिसे निरीक्षण दल ने गंभीर अनियमितता माना। संबंधित बीएलओ से स्पष्टीकरण तलब किया गया है तथा लंबित सभी प्रपत्रों को तत्काल ऑनलाइन अपडेट करने के निर्देश दिए गए।
इसके अलावा अन्य स्थानों पर पाई गई त्रुटियों के सुधार के लिए भी अधिकारियों ने मौके पर मार्गदर्शन दिया। अब प्रत्येक बीएलओ को प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट निरीक्षण दल और नियंत्रण कक्ष में अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करनी होगी, जिससे कार्य की सतत निगरानी सुनिश्चित की जा सके।
अधिकारियों ने स्पष्ट चेतावनी दी कि भविष्य में किसी भी प्रकार की देरी या गलती दोहराए जाने पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध नियम अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ताज़ा ख़बर :
- मतदाता जागरूकता से भविष्य की परेशानियों से बचा जा सकता है : कोमल सिंह राजपूत
- गीता जयंती महोत्सव का हेमू कालानी नगर में भव्य आयोजन
- जुर्ग किसान मुन्ना सिंह ने कहा, धान विक्रय राशि से बनेगा नया घर
- ग्राम जबरटोला में 58 क्विंटल संदिग्ध धान जप्त, वाहन और धान पुलिस के सुपुर्द
- कलेक्टर ने राज्य स्तरीय खेलो छत्तीसगढ़ यूथ कराटे 2025 के प्रतिभागियों का किया सम्मान
- राजनांदगांव में अवैध धान जप्त करने की कार्रवाई जारी, 5 प्रकरणों में 215.60 क्विंटल जब्त
- राजनांदगांव में मीडिया प्रतिनिधियों के लिए फिट इंडिया संडे सायकल रैली का आयोजन
- कलेक्टर ने धान खरीदी के मद्देनजर जिले के सभी समिति प्रबंधकों एवं डाटा एण्ट्री ऑपरेटरों की बैठक ली
