राजनांदगांव। विगत दिनों सेवा सहकारी समिति के कर्मचारियों का प्रदेश भर में हड़ताल चल रहा था। विभिन्न मांगों को लेकर सेवा सहकारी समिति के कर्मचारी लगभग माहभर से आंदोलन कर रहे थे। समिति कर्मचारियों के हड़ताल एवं जायज मांगों का छत्तीसगढ़ संयुक्त कर्मचारी मोर्चा एवं छत्तीसगढ़ जागरूक शिक्षक संघ पंजीयन क्रमांक 122202595034 ने समर्थन किया था। हड़ताल के समर्थन में संगठन की ओर से प्रदेश संयोजक एवं प्रदेश अध्यक्ष जाकेश साहू व अन्य पदाधिकारियों ने सोशल मीडिया में बयान जारी किया था।
साथ ही साथ केंद्र एवं राज्य सरकार से मांग की गई थी कि सेवा सहकारी समिति के कर्मचारियों की निलंबन, बर्खास्तगी एवं की गई एफआईआर शून्य करते हुए उनकी मांगों को पूरी की जाए।
छत्तीसगढ़ शिक्षक साझा मंच के प्रदेश संयोजक रविंद्र राठौर, केदार जैन, संजय शर्मा, वीरेन्द्र दुबे, विकास राजपूत, कृष्ण कुमार नवरंग, राजनारायण द्विवेदी, लैलूंन भरतद्वाज, विक्रम राय, चेतन बघेल, प्रदीप पांडे, शंकर साहू, कमलदास मूर्चले, भूपेंद्र बनाफर, गिरीश केशकर, प्रीतम कोशले, प्रदीप लहरे, धरमदास बंजारे, राजकिशोर तिवारी, विष्णु साहू, भूपेंद्र गिलहरे एवं अनिल टोप्पो ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि राजनांदगांव जिले के छुरिया विकासखंड में पदस्थ प्रधान पाठक जाकेश साहू को जिला कलेक्टर जितेंद्र यादव के अनुमोदन पर जिला शिक्षाधिकारी प्रवास कुमार बघेल ने निलंबित किया है।
जानकारी प्राप्त हुई है कि कुछ सरारती तत्वों के द्वारा प्रधान पाठक एवं कर्मचारी नेता जाकेश साहू से निजी दुश्मनी भूनाते हुए जिला कलेक्टर राजनांदगांव के पास शिकायत भेजी गई थी एवं यह शिकायत करवाया गया कि सरकार के खिलाफ जाकेश साहू द्वारा वॉट्सअप ग्रुप में चैटिंग की गई है एवं एक सरकारी कर्मचारी होते हुए सरकार की आलोचना की गई।
प्रदेश शिक्षक साझा मंच ने बताया कि एक कर्मचारी संगठन के पदाधिकारी होने के नाते एक कर्मचारी संगठन द्वारा दूसरे कर्मचारी संगठन के हड़ताल को समर्थन करना एक सामान्य परम्परा है, जब इस पूरे मामले की जानकारी शिक्षक साझा मंच छत्तीसगढ़ के अन्य प्रदेश संयोजकों को हुई तब 22 शिक्षक संगठनों के सभी प्रदेश अध्यक्ष-संयोजकों ने इसमें नाराजगी जाहिर करते हुए उक्त कार्रवाई को गलत बताया एवं कहा कि कर्मचारी सरकार के अनिवार्य अंग है, कर्मचारीगण सरकार के हाथ पैर होते हैं। सारे कामों को जमीन में अमली जाना पहनने का काम कर्मचारियों के द्वारा किया जाता है।
कर्मचारीगण समय-समय पर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल करते हैं एवं तथा अन्य कर्मचारी संगठनों द्वारा हड़ताली कर्मचारियों का समर्थन किया जाता है।
इसी परिप्रेक्ष्य में सेवा सहकारी समिति कर्मचारियों के हड़ताल को छत्तीसगढ़ संयुक्त कर्मचारी मोर्चा के प्रदेश संयोजक एवं छत्तीसगढ़ जागरूक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष जाकेश साहू ने समर्थन किया था। जाकेश साहू ने इसमें कहीं कोई गलत कार्य नहीं किया है। साहू ने अपने हित की बात ना कर अन्य कर्मचारी साथियों के हित में बयान जारी किया है, परंतु कुछ शरारती तत्वों द्वारा इस प्रकार दुश्मनी एवं दुर्भावनावश झूठी व गलत शिकायत करना यह बिल्कुल ही गलत है।
छत्तीसगढ़ शिक्षक साझा मंच के सभी प्रदेश संयोजकों ने संयुक्त रूप से एक स्वर में कहा है कि यदि किसी शिक्षक व कर्मचारी नेता की शिकायत यदि जिला कलेक्टर को प्राप्त हुई है, तो पहले संबंधित मामले की जांच की जानी थी, परंतु बिना किसी नोटिस अथवा जांच पड़ताल के सीधे निलंबन की कार्रवाई करना अनुचित एवं गलत है। ऐसे में छत्तीसगढ़ शिक्षक साझा मंच की प्रदेश इकाई ने जिला प्रशासन राजनांदगांव, जिला कलेक्टर एवं जिला शिक्षाधिकारी राजनांदगांव से मांग किया है कि शिक्षक साझा मंच छत्तीसगढ़ के प्रदेश संयोजक जाकेश साहू का निलंबन आदेश अविलंब प्रभाव से निरस्त किया जाए।
इस संबंध में शिक्षा साझा मंच के पदाधिकारीगण शीघ्र ही जिला कलेक्टर राजनांदगांव और जिला शिक्षाधिकारी प्रवास बघेल से मिलकर इस मामले में अपनी विरोध दर्ज कराएंगे।

ताज़ा ख़बर :
- मतदाता जागरूकता से भविष्य की परेशानियों से बचा जा सकता है : कोमल सिंह राजपूत
- गीता जयंती महोत्सव का हेमू कालानी नगर में भव्य आयोजन
- जुर्ग किसान मुन्ना सिंह ने कहा, धान विक्रय राशि से बनेगा नया घर
- ग्राम जबरटोला में 58 क्विंटल संदिग्ध धान जप्त, वाहन और धान पुलिस के सुपुर्द
- कलेक्टर ने राज्य स्तरीय खेलो छत्तीसगढ़ यूथ कराटे 2025 के प्रतिभागियों का किया सम्मान
- राजनांदगांव में अवैध धान जप्त करने की कार्रवाई जारी, 5 प्रकरणों में 215.60 क्विंटल जब्त
- राजनांदगांव में मीडिया प्रतिनिधियों के लिए फिट इंडिया संडे सायकल रैली का आयोजन
- कलेक्टर ने धान खरीदी के मद्देनजर जिले के सभी समिति प्रबंधकों एवं डाटा एण्ट्री ऑपरेटरों की बैठक ली
