राजनांदगांव। जिले में अवैध सट्टा और जुआ के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना सोमनी पुलिस ने मोबाइल पर सट्टा पट्टी लिखने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन और नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र नायक के पर्यवेक्षण में की गई।
थाना प्रभारी सोमनी निरीक्षक अरुण नामदेव के नेतृत्व में पुलिस ने मुखबीर से सूचना मिलने के बाद हेमलता ज्वेलर्सए सोमनी स्थित दुकान पर रेड की। जांच में ज्वेलर्स संचालक विवेक सोनी (33 वर्ष, निवासी-टेडेसरा) अपने मोबाइल फोन से व्हाट्सऐप के माध्यम से हार-जीत सट्टा खेलते पाए गए। मौके पर 1 मोबाईल (विवो वाय 100, कीमत 10,000 रुपये) और नगदी 400 रुपये बरामद की गई।
सट्टा पट्टी मोबाइल के माध्यम से अन्य व्यक्ति तक पहुँचाने के मामले में आरोपी मो. नं. के धारक दीनूराम सेन (32 वर्ष, निवासी बैगाटोला) को साइबर सेल की मदद से पकड़कर परिजनों को सूचना दी गई।
सदर अपराध धारा 7 (1) छग जुआ अधिनियम के तहत विवेक सोनी और दीनूराम सेन को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
इस कार्रवाई में सउनि राजू मेश्राम, प्रधान आरक्षक डूलेश्वर साहू, आरक्षक जी शंकर राव, बिरेन्द्र मंडावी, आरक्षक दिनेश वर्मा, आरक्षक टुमन एवं थाना स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका और सराहनीय योगदान रहा।
पुलिस ने बताया कि अवैध जुआ और सट्टा के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और ऐसे कृत्यों में संलिप्त लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

ताज़ा ख़बर :
- मतदाता जागरूकता से भविष्य की परेशानियों से बचा जा सकता है : कोमल सिंह राजपूत
- गीता जयंती महोत्सव का हेमू कालानी नगर में भव्य आयोजन
- जुर्ग किसान मुन्ना सिंह ने कहा, धान विक्रय राशि से बनेगा नया घर
- ग्राम जबरटोला में 58 क्विंटल संदिग्ध धान जप्त, वाहन और धान पुलिस के सुपुर्द
- कलेक्टर ने राज्य स्तरीय खेलो छत्तीसगढ़ यूथ कराटे 2025 के प्रतिभागियों का किया सम्मान
- राजनांदगांव में अवैध धान जप्त करने की कार्रवाई जारी, 5 प्रकरणों में 215.60 क्विंटल जब्त
- राजनांदगांव में मीडिया प्रतिनिधियों के लिए फिट इंडिया संडे सायकल रैली का आयोजन
- कलेक्टर ने धान खरीदी के मद्देनजर जिले के सभी समिति प्रबंधकों एवं डाटा एण्ट्री ऑपरेटरों की बैठक ली
