राजनांदगांव। थाना बसंतपुर और पुलिस चौकी चिखली क्षेत्र में गुरुवार रात विशेष कांबिंग गश्त अभियान चलाया गया। पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा ने जवानों को ब्रीफ कर तीन टीमों में विभाजित किया और संबंधित क्षेत्रों में रवाना किया।
रात्रि 10 बजे से 1 बजे तक चली इस गश्त में चिखली के बजरंगपुर, नवागांव, शंकरपुर, गोरी नगर और थाना बसंतपुर के राजीव नगर, देवार पारा सहित स्कूल मैदान, खेल मैदान और चौक-चौराहों जैसे सार्वजनिक स्थानों की जांच की गई।
महावीर चौक और गौरव पथ पर यातायात पुलिस ने एमसीपी लगाकर संदिग्ध वाहन, व्यक्ति और वस्तुओं की जांच की। साथ ही मोटर व्हीकल एक्ट के तहत आवश्यक कार्रवाई भी की गई।
अभियान में एएसपी राहुल देव शर्मा, सीएसपी पुष्पेंद्र नायक, डीएसपी ऑप्स अम्ब्रोस कुजुर, 6 इंस्पेक्टर और कोतवाली, बसंतपुर, लालबाग, चिखली चौकी, तुमड़ीबोड़ एवं रक्षित केंद्र के 50 से अधिक पुलिस अधिकारी और जवान शामिल रहे।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य असामाजिक तत्वों में कानून का भय पैदा करना और जनता के मन में सुरक्षा व पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ाना है। आगे भी यह गश्त नियमित रूप से जारी रहेगी।

ताज़ा ख़बर :
- मतदाता जागरूकता से भविष्य की परेशानियों से बचा जा सकता है : कोमल सिंह राजपूत
- गीता जयंती महोत्सव का हेमू कालानी नगर में भव्य आयोजन
- जुर्ग किसान मुन्ना सिंह ने कहा, धान विक्रय राशि से बनेगा नया घर
- ग्राम जबरटोला में 58 क्विंटल संदिग्ध धान जप्त, वाहन और धान पुलिस के सुपुर्द
- कलेक्टर ने राज्य स्तरीय खेलो छत्तीसगढ़ यूथ कराटे 2025 के प्रतिभागियों का किया सम्मान
- राजनांदगांव में अवैध धान जप्त करने की कार्रवाई जारी, 5 प्रकरणों में 215.60 क्विंटल जब्त
- राजनांदगांव में मीडिया प्रतिनिधियों के लिए फिट इंडिया संडे सायकल रैली का आयोजन
- कलेक्टर ने धान खरीदी के मद्देनजर जिले के सभी समिति प्रबंधकों एवं डाटा एण्ट्री ऑपरेटरों की बैठक ली
