राजनांदगांव। थाना बसंतपुर और पुलिस चौकी चिखली क्षेत्र में गुरुवार रात विशेष कांबिंग गश्त अभियान चलाया गया। पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा ने जवानों को ब्रीफ कर तीन टीमों में विभाजित किया और संबंधित क्षेत्रों में रवाना किया।
रात्रि 10 बजे से 1 बजे तक चली इस गश्त में चिखली के बजरंगपुर, नवागांव, शंकरपुर, गोरी नगर और थाना बसंतपुर के राजीव नगर, देवार पारा सहित स्कूल मैदान, खेल मैदान और चौक-चौराहों जैसे सार्वजनिक स्थानों की जांच की गई।
महावीर चौक और गौरव पथ पर यातायात पुलिस ने एमसीपी लगाकर संदिग्ध वाहन, व्यक्ति और वस्तुओं की जांच की। साथ ही मोटर व्हीकल एक्ट के तहत आवश्यक कार्रवाई भी की गई।
अभियान में एएसपी राहुल देव शर्मा, सीएसपी पुष्पेंद्र नायक, डीएसपी ऑप्स अम्ब्रोस कुजुर, 6 इंस्पेक्टर और कोतवाली, बसंतपुर, लालबाग, चिखली चौकी, तुमड़ीबोड़ एवं रक्षित केंद्र के 50 से अधिक पुलिस अधिकारी और जवान शामिल रहे।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य असामाजिक तत्वों में कानून का भय पैदा करना और जनता के मन में सुरक्षा व पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ाना है। आगे भी यह गश्त नियमित रूप से जारी रहेगी।

ताज़ा ख़बर :
- स्व. ए.आर. देवांगन स्मृति 7 ए साइड हॉकी प्रतियोगिता : स्वस्तिक क्लब, एम सी इलेवन और पेंथर्स क्लब की शानदार जीत
- राजनांदगांव के आपदा मित्र मास्टर ट्रेनर्स ने कलेक्टर से की मुलाकात, गणतंत्र दिवस परेड में मिला अवसर
- खनिज विभाग द्वारा खनिज रेत के अवैध उत्खनन, परिवहन, भण्डारण के 67 प्रकरण किए गए दर्ज
- आबकारी विभाग द्वारा अवैध चखना सेंटर पर की गई कार्रवाई
- मनगटा में पुलिस का बड़ा एक्शन, कई रिसॉर्ट्स पर हुई छापेमारी, हड़कंप मचा
- वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने पर भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन
- धर्मापुर में कथित अवैध मिशनरी आश्रम मामला, हिंदू जागरण मंच ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की
- अंडरब्रिज निर्माण की मांग को लेकर आसिफ अली के नेतृत्व में उग्र प्रदर्शन
